उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में UK POLICE का एक्शन, तीन और जमातियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज - कोरोना न्यूज़

हरिद्वार जिले में तीन और तब्लीगी जमातियों के खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत आईपीसी की धारा 307 में मुकदमा दर्ज किया गया है.

dehradun news
dehradun news

By

Published : Apr 9, 2020, 6:51 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड राज्य में लगातार बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मामलों में अधिकांश संख्या तब्लीगी जमात के लोगों की है. ऐसे में पुलिस डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी द्वारा बीते 5 अप्रैल तक सरेंडर नहीं करने वाले जमातियों के खिलाफ हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी गई थी. इसी के तहत हरिद्वार में आज तीन और जमातियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है. अब तक हत्या के प्रयास के अंतर्गत कुल 4 जमातियों पर मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं.

राज्य में कोरोना वायरस से बचाव के चलते जारी लॉकडाउन उल्लंघन मामले में गुरुवार को प्रदेशभर में कुल 69 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. जबकि 257 अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया गया हैं. ऐसे में अभी तक राज्यभर में कुल 1155 मुकदमे दर्ज करने के साथ ही 4692 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.

पढ़े: लॉकडाउन पर UKD का सरकार को समर्थन, जमातियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

उधर, लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक रूप से बेवजह सड़कों पर निकलने वाले लोगों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रदेशभर में पुलिस द्वारा अभी तक कुल 13768 वाहनों का चालान किया गया है. इतना ही 3637 वाहनों को सीज भी किया गया है. वहीं, वाहनों को सीज करने और चालान काटने के तहत अभी तक 64.06 लाख रुपये संयोजन शुल्क के रूप में वसूला भी जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details