उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य उपकरणों की कालाबाजारी पर पुलिस का शिकंजा, अब तब 36 गिरफ्तार - Black marketing of health equipment

मिशन हौसला के तहत उत्तराखंड पुलिस लगातार जरूरतमंदों तक मदद पहुंचा रही है. इसके अलावा कोरोना काल में स्वास्थ्य उपकरणों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है.

uttarakhand-police-registered-25-cases-in-case-of-black-marketing-of-health-equipment
स्वास्थ्य उपकरणों की कालाबाजारी पर पुलिस ने कसा शिकंजा

By

Published : May 14, 2021, 5:06 PM IST

देहरादून: स्वास्थ्य उपकरणों की कालाबाजारी पर पुलिस का शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इस मामले में अब तक 25 मुकदमें दर्ज किए जा चुके हैं. जबकि 36 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. मिशन हौसला के तहत जरूरतमंदों की सहायता में युद्धस्तर पर पुलिस का अभियान जारी है.

राज्य में पिछले कुछ दिनों में ही ऑक्सीजन, दवाएं, इंजेक्शन, स्वास्थ्य आपात सेवाओं की जमाखोरी और अस्पतालों में भर्ती उपचार जैसे तमाम अन्य सुविधाओं की कालाबाजारी जमकर देखने को मिली है. इसी का नतीजा है कि बीते चंद दिनों में ही उत्तराखंड पुलिस ने स्वास्थ्य कालाबाजरी के अंतर्गत 25 मुकदमे दर्ज कर अब तक 36 लोगों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है. प्रदेश भर में स्वास्थ्य सेवाओं की कालाबाजारी कार्रवाई के तहत 95 ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमडेसिविर के नकली इंजेक्शन, दवाएं सहित अन्य तरह के 205 से अधिक सामान जब्त किए जा चुके हैं.

पढ़ें-बिना ऑक्सीजन के मंत्री ने किया ICU सेंटर का उद्घाटन, CMO ने बताई सच्चाई

राज्य में कालाबाजारी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (STF) सहित 125 पुलिस टीमें कार्रवाई में जुटी हैं. उधर राज्य में कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए उत्तराखंड पुलिस ने 'मिशन हौसला' शुरू किया है. जिसके अंतर्गत लगातार प्रदेश भर में पुलिस की सभी इकाइयां हर एक थाना क्षेत्र स्तर पर सहायता करने में युद्धस्तर पर जुटी हैं.

पढ़ें-उत्तराखंड के मंत्रियों के निशाने पर क्यों हैं पूर्व CM त्रिवेंद्र, जानिए अंदर की कहानी

1 से 13 मई तक प्रदेश भर में 'मिशन हौसला' के तहत मदद

  1. 1023 कोविड मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जा चुका है.
  2. गंभीर अवस्था में पहुंच चुके 442 कोरोना संक्रमित लोगों को अस्पताल में भर्ती कर बेड उपलब्ध कराया गया है.
  3. कोरोना के चलते जिंदगी और मौत से जूझ रहे 125 लोगों को प्लाज्मा डोनेट कर जिंदगी बचाई जा चुकी है.
  4. कोरोना से बीमार 7591 लोगों तक दवाइयां पहुंचाई गई है.
  5. अस्पताल पहुंचाने के लिए अब तक 245 लोगों की एंबुलेंस की सहायता दी जा चुकी है.
  6. कोरोना कर्फ़्यू के कारण घरों में कैद होने के चलतें अब तक 2814 लोगों को दूध,खाद्य सामग्री सहित आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराने में सहायता दी जा चुकी है.
  7. जनमानस और प्रशासन की मदद से अब तक पुलिस टीमों द्वारा 9249 लोगों को राशन और भोजन वितरण किया जा चुका है.
  8. कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुए 416 मृतकों का अब तक दाह संस्कार कराया जा चुका है.

बता दें उत्तराखंड पुलिस की 112 स्टेट इमरजेंसी कॉल के साथ-साथ जिलेवार 13 कोविड-19 कंट्रोल रूम और नोडल सेंटर के माध्यम से प्रदेश भर के 160 थानों द्वारा जरूरतमंदों को हर तरह की आवश्यक सेवाओं के लिए मदद पहुंचाई जा रही है.

  • मिशन हौसला में मदद पाने के लिए इन नंबर पर सम्पर्क करें
    112 हेल्पलाइन कंट्रोल रूम. इन व्हाट्सएप नंबर 9411112780, 9411112702 के जरिये कोई भी सूचना देकर सहायता प्राप्त कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details