उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

क्या अमृतपाल की करीबी महिला को दिल्ली ले गई NIA? जानिए उत्तराखंड पुलिस का जवाब - राष्ट्रीय जांच एजेंसी

देहरादून से खलिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की करीबी महिला को हिरासत में लिये जाने की खबरों का उत्तराखंड पुलिस ने खंडन किया है. उत्तराखंड पुलिस ने कहा कि उत्तराखंड की एजेंसियां अमृतपाल और उसके करीबियों की खोजबीन में लगी हुई हैं, फिलहाल ऐसी किसी महिला के बारे में जानकारी नहीं है, जिसे एनआईए ने हिरासत में लिया हो.

Etv Bharat
देहरादून से हिरासत में नहीं ली गई कोई महिला

By

Published : Mar 25, 2023, 4:58 PM IST

Updated : Mar 25, 2023, 8:18 PM IST

देहरादून:क्या हकीकत में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की करीबी महिला को एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) देहरादून से उठाकर दिल्ली ले गई है? शुक्रवार शाम से ही राजधानी देहरादून में ये खबर तेजी से दौड़ रही थी कि एनआईए की एक टीम दिल्ली से आकर राजधानी देहरादून में रह रही अमृतपाल की करीबी महिला को उठाकर ले गई है. यह महिला कहां रहती है, इसका क्या नाम है और अमृतपाल से इसका क्या कनेक्शन है, इस बात को लेकर जानकारी सार्वजनिक तौर पर सामने नहीं आ रही थी. हालांकि, अब उत्तराखंड पुलिस ने इस खबर को पूरी तरह खारिज कर दिया है.

इस बारे में उत्तराखंड पुलिस ने कहा फिलहाल ऐसी कोई भी महिला या एनआईए की टीम उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नहीं आई है. लगातार उत्तराखंड पुलिस और उत्तराखंड की एजेंसियां अमृतपाल और उसके करीबियों की खोजबीन में लगी हुई हैं. इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी उत्तराखंड की कई टीमें नजर बनाए हुए हैं. ऐसे अब तक 25 लोगों को डिटेन किया गया है, जो अमृतपाल से संबंधित या तो पोस्ट कर रहे थे या फिर पोस्ट को लाइक और शेयर कर रहे थे. उत्तराखंड पुलिस ने बताया जिस महिला का जिक्र कल से किया जा रहा है ऐसी किसी भी महिला की जानकारी फिलहाल उत्तराखंड पुलिस के पास नहीं है.

बता दें एनआईए और पंजाब पुलिस की स्पेशल टीम उत्तराखंड पुलिस के लगातार संपर्क में है. कहा जा रहा है कि अमृतपाल के करीबी लोग उसे उत्तराखंड में पनाह दे सकते हैं. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि अमृतपाल उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भाग सकता है. इसको लेकर उत्तराखंड पुलिस लगातार हिमाचल, उत्तर प्रदेश और नेपाल के बॉर्डर पर नजर बनाए हुए है.
पढे़ं-Amritpal Singh Update: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को लेकर उत्तराखंड के दो और जिलों में अलर्ट, एक हफ्ते से है फरार

बता दें, अमृतपाल सिंह के उत्तराखंड में प्रवेश और उससी जुड़ी हर जानकारी को लेकर उत्तराखंड पुलिस चौकन्नी है. पंजाब-हरियाणा से होते हुए सहारनपुर यूपी से जिले में एंट्री कर लेने के अंदेशे के चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बॉर्डर और रास्ते में पड़ने वाले टोल नाकों पर सादी वर्दी में भी पुलिस को मुस्तैद किया गया है. उधम सिंह नगर में सिखों की बड़ी आबादी रहती है. जिसके कारण अमृतपाल के यहां पहुंचने की संभावना भी है. ऐसे में पुलिस उधम सिंह नगर जिले पर खास नजर रखे हुए है.

जनपद के नेपाल से लगे खटीमा कोतवाली और झनकईयां थाना क्षेत्र में पुलिस पिकेट लगाकर लगातार वाहनों की चेकिंग कर रही है. हर संदिग्ध की आईडी भी चेक की जा रही है. नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी के साथ लगातार गश्त की जा रही है. साथ ही सीमांत थाना क्षेत्रों में अमृतपाल और उसके साथियों के पोस्टर भी चस्पा किए गए हैं. जिससे आम जनता भी अमृतपाल और उसके साथियों को पहचान सके. नेपाल सीमा से लगे अंतिम गांव मेला घाट में पिकेट लगाकर लगातार चेकिंग कर रहे झनकईयां थाना प्रभारी रविंद्र बिष्ट ने कहा पंजाब से भागे हुए भगोड़े अपराधी अमृतपाल और उसके साथियों के नेपाल जाने की सूचना पर लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

Last Updated : Mar 25, 2023, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details