उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन होगी फिजिकल परीक्षा - उत्तराखंड पुलिस भर्ती फिजिकल परीक्षा तारीख

उत्तराखंड पुलिस भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट आया है. उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार के मानें तो 9 अप्रैल से फिजिकल परीक्षा शुरू हो सकती हैं. अगर इस दिन परीक्षा नहीं हुई तो एक-दो दिन के लिए तारीख बढ़ाई जा सकती है.

Uttarakhand police recruitment
उत्तराखंड पुलिस भर्ती

By

Published : Apr 4, 2022, 7:52 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड पुलिस में सिपाही के 1521 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इन पदों के लिए 2 लाख 60 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसमें करीब 91 हजार 36 महिला और 1 लाख 69 हजार पुरुषों ने आवेदन किया है. वहीं, इसके लिए पीएचक्यू ने गढ़वाल और कुमाऊं परिक्षेत्र को विधिवत सूचना भेज दी है. साथ ही इस बार पुलिस भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं को पहले प्रवेश पत्र दिया जाएगा.

वहीं, आरक्षी भर्ती का फिजिकल जिलेवार होगा. उसके लिए सभी जिलों के अधिकारियों को शेड्यूल बनाने के निर्देश दिए गए हैं. फिजिकल परीक्षा का पूरा शेड्यूल भी मांगा गया है. इसके बाद आयोग को सूची भेजने के साथ ही प्रवेश पत्र जारी होंगे. प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी होंगे. इसके लिए एक निश्चित समय अभ्यर्थियों को दिया जाएगा. प्रवेश पत्र का लिंक भी सभी भर्ती प्रभारी व्यापक प्रचार प्रसार करेंगे.

जानकारी देते डीजीपी अशोक कुमार.

बता दें कि उत्तराखंड पुलिस में करीब 6 साल बाद सिपाहियों की बंपर भर्ती निकली है. इसके लिए चुनाव आचार संहिता से पहले 1521 पदों के लिए आवेदन शुरू हो गए थे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भर्ती को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. सरकार गठन के बाद उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग ने अंतिम तिथि तक आए आवेदनों की संख्या पुलिस को सौंपी. आयोग के अनुसार भर्ती के लिए करीब ढाई लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड पुलिस भर्ती में 1718 पदों के लिए आए 2 लाख आवेदन, मई तक हो सकती है परीक्षा

चयन आयोग की चिट्ठी के बाद पुलिस मुख्यालय ने भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू करने के लिए इसी महीने अप्रैल की तिथि तय की है. जिसके लिए सभी पुलिस लाइन में भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षाएं करवाई जाएगी. साथ ही इसके लिए 13 जिलों में करीब 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र हरिद्वार, देहरादून, उधम सिंह नगर में बनाए गए हैं.

क्या बोले डीजीपी अशोक कुमारः उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार (Uttarakhand DGP Ashok Kumar) ने बताया कि हमें उम्मीद है कि 9 अप्रैल से फिजिकल परीक्षा शुरू हो जाएगी. उसके लिए लगातार लोक सेवा आयोग से वार्ता चल रही है. साथ ही बताया कि अगर 9 अप्रैल से आगे समय दिया जाता है तो एक-दो दिन ही परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details