लॉकडाउन में पुलिस ने वसूला 5.33 करोड़ रुपए का जुर्माना, इतने लोगों पर की कार्रवाई - लॉकडाउन में चालान
कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन के नियमों को उल्लंघन न करें इसको लेकर पुलिस विशेष सख्ती बरत रही है. यहीं कारण है कि बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है.
देहरादून
By
Published : Jun 28, 2020, 6:55 PM IST
|
Updated : Jun 28, 2020, 8:05 PM IST
देहरादून: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. सरकार ने कुछ हिदायतों के साथ एक जून से लोगों की काफी छूट दी है. इस छूट के दौरान कोरोना की रोकथाम और बचाव के लिए कुछ गाइड लाइन भी जारी की है, जिनका पालन करना जरूरी है. लेकिन कुछ लोग इन गाइड लाइनों का उल्लंघन कर रहे हैं. जिनके खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. रविवार को भी पुलिस ने ऐसे छह मामलों में 813 लोगों को गिरफ्तार किया है.
उत्तराखंड पुलिस अभीतक लॉकडाउन उल्लंघन के करीब 4150 मुकदमें दर्ज कर चुकी है. जिसमें 49311 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस लॉकडाउन में खास तौर उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही जो बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं. सड़कों पर अनावश्यक रूप से घूमने के आरोप में 89900 वाहनों का व्हीकल एक्ट के तहत चालान किया गया है. इसके अलावा 9528 वाहनों को सीज किया गया है. इन चालानों से पुलिस ने 5.33 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ.
पुलिस ने साफ किया है कि सभी को सार्वजनिक स्थल पर मास्क लगाने के साथ सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है. यदि कोई व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
देहरादून में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को सार्वजनिक स्थल पर मास्क, गमछा, रूमाल, दुपट्टा और स्कार्फ नहीं पहनने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई.
थाना
कुल चालान
जुर्माना
नेहरू कॉलोनी
73
7300 रुपए
थाना कोतवाली नगर
54
5500 रुपए
थाना वसंत विहार
31
3100 रुपए
थाना कैंट
50
5000 रुपए
थाना प्रेमनगर
29
2900 रुपए
थाना रायपुर
122
12300 रुपए
थाना पटेलनगर
37
3700 रुपए
थाना क्लेमनटाउन
08
800 रुपए
थाना डालनवाला
05
600 रुपए
थाना मसूरी
12
1200 रुपए
थाना राजपुर
09
900
एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि बिना मास्क पहने सार्वजनिक स्थान पर गए व्यक्ति का पहली बार 100 रुपए और उसके बाद 200 रुपये का जुर्माना किया जायेगा. साथ ही अधिकतम 500 रुपए और उसके बाद उल्लंघन करने पर 500 रुपए तक का जुर्माना वसूला जायेगा. सार्वजनिक स्थान पर मास्क का प्रयोग न करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.