देहरादून:जैसे-जैसे समय गुजरता जा रहा है लोग कोरोना वायरस को लेकर लापरवाह होते जा रहे हैं. उत्तराखंड में कोरोना वायरस की गाइड लाइन उल्लंघन करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसका अंदाजा पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई से लगाया जा सकता है. कोरोना गाइड लाइन के उल्लंघन के मामले में पुलिस ने अभीतक जुर्माने के तौर पर 23 करोड़ रुपए से ज्यादा की वसूली की है.
कोरोना काल में भले ही लोगों के खजाने खाली हो रहे हैं, लेकिन लोगों की लापरवाही और नियम तोड़ने की आदत ने पुलिस का खजाना भर दिया है. यही कारण है कि कोरोना काल में उत्तराखंड पुलिस अभीतक 23 करोड़ रुपए से ज्यादा का जुर्माना वसूल चुकी है. सबसे अधिक जुर्माना मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत 12 करोड़ 80 लाख 63 हजार रुपये का वसूला गया है, जबकि पुलिस एक्ट के तहत 2 करोड़ 33 लाख 29 हजार और महामारी विनियमावली के तहत 8 करोड़ 43 लाख 56 हजार रुपए संयोजन शुल्क के रूप में जुर्माना वसूला जा चुका है.
पढ़ें-फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा के रिजल्ट पर लगा ब्रेक, इन केंद्रों पर दोबारा हो सकती है परीक्षा