देहरादून:कोरोना काल में लॉकडाउन व अन्य नियमों के उल्लंघन मामलों में रिकॉर्ड स्तर पर जुर्माना वसूली लगातार जारी है. पुलिस अबतक सरकारी खजाने में 11 करोड़ 25 लाख रुपए चालान वसूली के रूप में जमा करा चुकी है.
कोरोना काल में अबतक सवा 11 करोड़ जुर्माना वसूला-
- सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन में अबतक राज्यभर में 23,827 लोगों से जुर्माना वसूला जा चुका है.
- मास्क न पहनने के चलते 2 लाख 67 हजार 9 लोगों का अबतक चालान काट जुर्माना वसूला गया है.
- क्वारंटाइन उल्लंघन मामले में अबतक 901 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है.
- सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के चलते 211 लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई चल रही है.
- अन्य नियमों को तोड़ने के चलते अबतक 58,752 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है.
- ऐसे में अब तक 2 लाख 93 हजार 460 लोगों पर कार्रवाई हो चुकी है.
- उधर, लॉकडाउन उल्लंघन के तहत अब तक 4,661 मुकदमे डिजास्टर मैनेजमेंट व महामारी एक्ट सहित अन्य धाराओं में दर्ज किए जा चुके हैं.