उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस की रैंकर्स भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, 136 पदों पर रिजल्ट जारी - Rankers recruitment exam result released

उत्तराखंड पुलिस रैंकर्स भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया गै. कुल 136 पदों पर रिजल्ट जारी किया गया है. खास बात यह भी है कि यह उत्तराखंड में आखरी रैंकर्स भर्ती परीक्षा होगी. इसके बाद खाली होने वाले रिक्त पदों को प्रमोशन के जरिए भरा जाएगा.

Etv Bharat
उत्तराखंड पुलिस की रैंकर्स भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित

By

Published : Apr 12, 2023, 7:59 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में पुलिस की रैंकर्स भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. राज्य में कुल 136 पदों के लिए यह परीक्षा ली गई थी. जिसका लंबे समय से पुलिसकर्मियों को इंतजार था. खास बात यह है कि यह राज्य में आखरी रैंकर्स भर्ती परीक्षा है. इसके बाद अब पुलिस विभाग में प्रमोशन के जरिए ही रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

राज्य में बहुप्रतीक्षित रैंकर्स भर्ती परीक्षा का परिणाम उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से जारी कर दिया गया है. हालांकि, परीक्षा परिणाम एक दिन पहले ही आयोग की तरफ से पुलिस मुख्यालय को भेज दिया गया था. जिसके बाद आज पुलिस मुख्यालय की तरफ से इसे सार्वजनिक कर दिया गया है. बता दें साल 2021 में 21 फरवरी को रैंकर्स भर्ती के लिए परीक्षा कराई गई थी. जिसमें हेड कांस्टेबल से एसआई सिविल पुलिस, सशस्त्र पुलिस और प्लाटून कमांडर के लिए परीक्षा हुई थी. हालांकि, इस परीक्षा को लेकर कुछ पुलिसकर्मियों के हाई कोर्ट जाने के कारण इसके परिणाम आने में देरी हुई है, लेकिन, अब तमाम आपत्तियों के समाधान और हाईकोर्ट के निर्देश के बाद परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है.

पढ़ें-कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई पर बोले हीरा सिंह, गैंगवार में बदली गुटबाजी

खास बात यह भी है कि यह उत्तराखंड में आखरी रैंकर्स भर्ती परीक्षा होगी. इसके बाद सरकार ने अब खाली होने वाले रिक्त पदों को प्रमोशन के जरिए भरने का फैसला लिया है. जारी किए गए परीक्षा परिणाम में सिविल पुलिस में उपनिरीक्षक के लिए कुल 35 पुलिस कर्मियों की सूची जारी की गई है. इसी तरह इंटेलिजेंस या अभी सूचना में उप निरीक्षक के पद के लिए कुल 24 पुलिसकर्मियों की सूची जारी हुई है. सबसे ज्यादा रैंकर्स भर्ती परीक्षा के जरिए गुल्म नायक पीएसी और आईआरबी में नियुक्ति दी जा रही है. इसमें कुल 72 पुलिसकर्मियों को पद के सापेक्ष तैनाती दी जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

Uk news

ABOUT THE AUTHOR

...view details