उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस रैंकर्स प्रमोशन के परीक्षा परिणाम घोषित - Uttarakhand Police Rankers Promotion Exam Results

उत्तराखंड पुलिस रैंकर्स प्रमोशन परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं.

uttarakhand-police-rankers-promotion-exam-results-announced
उत्तराखंड पुलिस रैंकर्स प्रमोशन के परीक्षा परिणाम घोषित

By

Published : Mar 31, 2021, 9:33 PM IST

Updated : Mar 31, 2021, 9:43 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में लंबे अर्से बाद पुलिस विभाग के रैंकर्स प्रमोशन परीक्षा परिणाम का आखिरकार रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ये परीक्षा परिणाम घोषित किये हैं. पुलिस परीक्षा परिणाम uttarakhandpolice.uk.gov.in की वेबसाइट पर अपलोड कर दिये गये हैं.

बता दें कि बीते 21 फरवरी 2021 को उत्तराखंड पुलिस विभाग के हेड कांस्टेबल से दरोगा बनने और कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल बनने के लिए रैंकर्स प्रमोशन परीक्षा प्रदेशभर के अलग-अलग जिलों में आयोजित की गई थी. जिसके आज परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये हैं.

पढे़ं-सल्ट उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली ने दाखिल किया नामांकन पत्र

बता दें उत्तराखण्ड पुलिस विभाग के नागरिक पुलिस, अभिसूचना, सशस्त्र पुलिस, पीएसी व आईआरबी संवर्ग के कर्मियों की रैंकर्स उप निरीक्षक व प्रान्तीय योग्यता परीक्षा (मुख्य आरक्षी) पदोन्नति परीक्षा के कुल 996 पदों के लिए आवदेन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित किये गए थे. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 27 जनवरी, 2021 शाम तक की थी. इसकी लिखित परीक्षा 21 फरवरी, 2021 को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कराई गई थी.यह परीक्षा देहरादून, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, श्रीनगर सहित टिहरी के 34 परीक्षा केन्द्रों में दो पालियों में आयोजित करायी गई थी. कुल 9936 पुलिस अभ्यर्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया, यानी इस परीक्षा में 94.40 प्रतिशत कर्मचारी उपस्थित रहे.

पढे़ं-सल्ट उपचुनाव 2022 का सेमीफाइनल, बीजेपी डाल-डाल तो कांग्रेस पात-पात

पुलिस रैंकर प्रमोशन पदों की स्थिति

  1. रैंकर उप निरीक्षक नागरिक पुलिस/अभिसूचना- 61 पद (36 नागरिक पुलिस, 25 अभिसूचना)
  2. प्लाटून कमाण्डर पीएसी- 77 पद
  3. मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस/अभिसूचना- 394 पद (231 पुरूष, 28 महिला, 135 अभिसूचना)
  4. मुख्य आरक्षी सशस्त्र पुलिस- 215 पद
  5. मुख्य आरक्षी पीएसी/आईआरबी- 249 पद (237 पुरूष, 12 महिला)

रैंकर प्रमोशन में हेड कांस्टेबल से दरोगा बनने वाले पदों के लिए 10918 पुलिस कर्मचारियों की परीक्षा दी थी. कॉन्स्टेबल से हेड कांस्टेबल बनने वाले 10538 पुलिस आवेदकों ने परीक्षा दी थी.

Last Updated : Mar 31, 2021, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details