उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस रैंकर्स परीक्षा 21 फरवरी को होगी आयोजित, कर्मचारियों में खासा उत्साह - uttarakhand police

अब 21 फरवरी को ही रैंकर्स परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा तिथि आखिरकार पूरी तरह से निर्विरोध होने के चलते आवेदकों में उत्साह का माहौल है. जबकि इससे पहले परीक्षा को लेकर आवेदकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी.

Nilesh Anand Bharan
नीलेश आनंद भरणे

By

Published : Feb 20, 2021, 12:55 PM IST

देहरादून:लंबे समय से रैंकर्स परीक्षा देकर प्रमोशन पाने वाले पुलिसकर्मियों की परीक्षा का रास्ता साफ हो गया है. परीक्षा के विरोध में हाईकोर्ट पहुंचे कुछ पुलिसकर्मियों के मामले का अब निस्तारित हो गया हैं. अब 21 फरवरी को ही रैंकर्स परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा तिथि सपष्ट होने के चलते आवेदकों में उत्साह का माहौल है. जबकि इससे पहले परीक्षा को लेकर आवेदकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी.

उत्तराखंड पुलिस रैंकर्स परीक्षा 21 फरवरी को होगी आयोजित.

21 फरवरी 2021 को होने वाली उत्तराखंड पुलिस विभागीय रैंकर्स पदोन्नति लिखित परीक्षा, UKSSSC (उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, देहरादून) द्वारा देहरादून, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, श्रीनगर और टिहरी के 34 परीक्षा केंद्रों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी. जिसमें रैंकर्स उपनिरीक्षक ना0पु0 के 36, अभिसूचना के 25 व प्लाटून कमांडर पीएसी के 77 पदों एवं मुख्य आरक्षी ना0पु0/अभिसूचना के 394, मुख्य आरक्षी सशस्त्र पुलिस के 215 एवं मुख्य आरक्षी पी0ए0सी0/आईआरबी के 249 पदों, कुल-996 पद सम्मिलित हैं.

परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा

प्रथम पाली - सूबह 10.00 बजे से 12.00 बजे तक (उपनिरीक्षक)
द्वितीय पाली - अपरान्ह 14.00 बजे से 16.00 बजे तक (मुख्य आरक्षी)
बता दें कि, प्रथम पाली में 10918 और द्वितीय पाली में 10529 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा. सभी अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान प्रवेश पत्र में दिए गए आवश्यक निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें. अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता हुआ या किसी दूसरे के स्थान पर परीक्षा देता हुआ पाया गया तो परीक्षा केंद्र पर बायोमेट्रिक तकनीक से चेकिंग तथा FAKE ID होने पर वह पकड में आ जायेगा. उस पुलिसकर्मी के खिलाफ निलंबन एवं बर्खास्तगी की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर कानून व्यवस्था ड्यूटी पर राजपत्रित अधिकारी/ अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे. इसके अतिरिक्ति CCTV कैमरों से सभी परीक्षा केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जायेगी और DFMD/HHMD से भी चेंकिग की जाएगी.

पढ़ें:CM त्रिवेंद्र ने सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज के लिए भेजी सद्भावना चादर, दिया ये संदेश

पुलिस रैंकर्स परीक्षा को लेकर डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि 5 वर्ष से अधिक लंबे समय से इंतजार कर रहे रैंकर्स परीक्षा प्रमोशन वालों के लिए यह सुनहरा मौका है. पुलिस विभाग को इस बात की खुशी है कि सभी विवादों में विराम लगने के बाद अब रैंकर्स परीक्षा अपने तय तिथि 21 फरवरी 2021 को आयोजित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details