उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

झारखंड के जामताड़ा में उत्तराखंड पुलिस की छापेमारी, एक साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार - मदनाडीह गांव

करीब 65 लाख रुपए ठगी के मामले में उत्तराखंड पुलिस ने जामताड़ा में छापेमारी (Uttarakhand Police Raid in Jamtara) कर एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर उत्तराखंड ला रही है.

Uttarakhand Police Raid in Jamtara
झारखंड के जामताड़ा में उत्तराखंड पुलिस की छापेमारी

By

Published : Nov 22, 2022, 8:48 PM IST

देहरादून/जामताड़ा: साइबर ठगी के आरोपी की तलाश में उत्तराखंड पुलिस मंगलवार को जामताड़ा पहुंची. जहां उत्तराखंड पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर एक साइबर ठगी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया (Cyber Criminal Arrested From Jamtara) है. उत्तराखंड पुलिस आरोपी को जामताड़ा न्यायालय में प्रस्तुत कर उसे ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ उत्तराखंड ला रही है.

श्रीदत्त पर करीब 65 लाख रुपए ठगी का है आरोपः नारायणपुर थाना क्षेत्र के मदनाडीह गांव निवासी साइबर ठगी के आरोपी श्रीदत्त पर करीब 65 लाख रुपए ठगी का आरोप है. उत्तराखंड के विभिन्न थाने में उसके विरुद्ध मामले दर्ज हैं. उत्तराखंड पुलिस को लंबे समय से आरोपी की तलाश थी.

जामताड़ा में उत्तराखंड पुलिस की छापेमारी.

जामताड़ा के सुमित्रा मार्केट न्यू टाउन से पकड़ा गया आरोपीः उत्तराखंड पुलिस ने स्थानीय साइबर थाना की पुलिस के सहयोग से जामताड़ा के सुमित्रा मार्केट न्यू टाउन में छापेमारी कर साइबर ठगी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार साइबर ठगी का आरोपी श्रीदत्त नारायणपुर थाना क्षेत्र के मदनाडीह गांव का रहने वाला है.
ये भी पढ़ेंःऋषिकेश के पास शिवपुरी में महिला वकील के साथ रेप, हरिद्वार नगर कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा

उत्तराखंड कोतवाली थाने में है मामला दर्जः जानकारी के अनुसार गिरफ्तार साइबर अपराधी के विरुद्ध उत्तराखंड के पिथौरागढ़ कोतवाली थाना में मामला दर्ज किया गया है. जिसमें करीब 65 लाख रुपए ठगी करने का आरोप है. पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध धारा 420 एवं 66 डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

आए दिन दूसरे राज्यों की पुलिस पहुंचती है जामताड़ाः साइबर अपराध के लिए बदनाम जामताड़ा में आए दिन दूसरे राज्यों की पुलिस साइबर अपराधी की तलाश में पहुंचती रहती है. खासकर जिले के करमाटांड़ का इलाका साइबर ठगों का सेफ जोन माना जाता है. इसलिए पुलिस इलाके में बराबर छापेमारी करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details