देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के लगातार मामले सामने आ रहे हैं, जिसकी वजह से पुलिसकर्मियों को ड्यूटी चुनौतीपूर्ण हो गई है. तब्लीगी जमातियों को पकड़ना और क्वॉरंटाइन सेंटर्स पर क्वॉरंटीन लोगों से निपटना पुलिसकर्मियों के लिए जोखिम भरा काम है. डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार के अनुसार उत्तराखंड सरकार सभी 13 जिलों में हाईरिस्क ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को PPE यानी पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट किट्स देने जा रही है.
ड्यूटी करते समय पुलिसकर्मियों को किसी तरफ का खतरा ना उठाना पड़े, इसके लिए उधम सिंह नगर की एक फैक्ट्री में संक्रमण से बचाव वाली पीपीई किट को सफलतापूर्वक तैयार कर लिया गया हैं. साथ ही इस किट का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल अस्पताल में सफल परीक्षण भी हो चुका है.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड का दावा, होम्योपैथी से कोरोना मरीज का इलाज संभव