उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस को लगा रील्स का रोग, पब्लिसिटी पाने के लिए हो रहा वर्दी, सरकारी गाड़ियों का इस्तेमाल - रील्स पुलिस नियमावली के खिलाफ

उत्तराखंड पुलिस को रील्स बनाने का चस्का लग गया है. सोशल मीडिया पर उत्तराखंड पुलिस के जवानों की कई रील्स और वीडियो वायरल हो रहे हैं. वायरल हो रहे रील्स और वीडियो में उत्तराखंड पुलिस के ये जवान सरकारी गाड़ी, वर्दी में दिख रहे हैं. अब इस मामले में उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने जल्द एक्शन लेने की बात कही है.

Uttarakhand Police Reels
उत्तराखंड पुलिस को लगा रील्स का रोग

By

Published : Aug 19, 2022, 8:45 PM IST

Updated : Aug 20, 2022, 7:58 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) को इन दिनों एक अजीबोगरीब शौक लग गया है. ये शौक सोशल मीडिया पर रील्स और वीडियो बनाकर फॉलोवर्स बढ़ाने का है. यह शौक अब इतना बढ़ गया है कि ये अब छुड़ाए से भी नहीं छूट रहा है. आलम यह है कि अब सोशल मीडिया पब्लिसिटी पाने के लिए उत्तराखंड पुलिस के जवान जमकर रील्स (Uttarakhand Police personnel making reels) बना रहे हैं. उत्तराखंड पुलिस के दरोगा साहेब से लेकर कॉन्स्टेबल और तमाम कर्मचारियों को भी ये रोग लग गया है. रील्स बनाने के लिए पुलिस के ये जवान वर्दी, सरकारी गाड़ियों और ऑफिस का सहारा लेने से भी कोई गुरेज नहीं कर रहे हैं. लाइक और सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ऐसे ही उत्तराखंड पुलिस के रोजाना एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आ रहे हैं.

पहले यूपी पुलिस को भी लगा था वर्दी में टिकटॉक बनाने का शौक:साल 2020 में उत्तर प्रदेश में भी इस तरह के कुछ वीडियो सामने आए थे. जिसके बाद खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी पुलिस को यह हिदायत दी थी कि वर्दी में कोई इस तरह का प्रदर्शन न करें. तब उत्तर प्रदेश के पुलिसकर्मी टिकटॉक पर एक के बाद एक वीडियो बना रहे थे, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फटकार के बाद बाकायदा पुलिस प्रशासन को इसके लिए एक सरकुलेशन जारी करना पड़ा, जिसके बाद यूपी पुलिस को लगे इस रोग से दूर किया.
पढे़ं-बनना था हीरो बन गया पेपर लीक मास्टरमाइंड, जानें हाकम का बावर्ची से अकूत संपत्ति तक का सफर

गढ़वाल से कुमाऊं तक सक्रिय हैं उत्तराखंड पुलिस के कई जवान:उत्तराखंड पुलिस टिकटॉक बंद होने के बाद अब इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया अन्य प्लेटफार्म पर खूब सक्रिय (uttarakhand police personnel active on social media) हैं. आलम यह है कि फिल्मी डायलॉग हो या फिल्मी गाने या फिर अतरंगी म्यूजिक इन सब पर उत्तराखंड पुलिस के जवान से लेकर दरोगा तक खूब रील्स बना रहे हैं. गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक कई ऐसे पुलिसकर्मी हैं जो सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए हैं. जिनके इस तरह के वीडियो देखकर कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता की यह पुलिस डिपार्टमेंट से जुड़े हुए हैं. हां, इतना जरूर है कि जब-जब इन पुलिसकर्मियों की वीडियो वर्दी या थाने या थाने की गाड़ियों के साथ आते हैं तब जरूर लोगों को उनके बारे में पता लग जाता है. एसआई से लेकर कॉन्स्टेबल तक कई ऐसे लोग हैं जिनके वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल (Video reels of Uttarakhand police jawans viral in social media) हुए हैं. इतना ही नहीं, इन लोगों को हजारों लोग भी फॉलो करते हैं.
पढे़ं-फिर से खुलेंगी कर्मकार कल्याण बोर्ड की फाइलें, खरीद मामले की दोबारा होगी जांच, हरक को घेरने की तैयारी तो नहीं

दर्जनों अकाउंट्स पर खुद वीडियो डाल रहे पुलिसकर्मी:ऐसा नहीं है कि पुलिसकर्मी सिर्फ गाने और फिल्मी डायलॉग पर ही अपने वीडियो बना रहे हैं, कई ऐसे पुलिसकर्मी भी सोशल मीडिया पर आपको मिल जाएंगे जो सोशल मैसेज या फिर देशभक्ति के गीतों पर अभिनय करते मिल जाएंगे. उत्तराखंड में कई पुलिसकर्मी और कई प्रशासनिक अधिकारी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहते हैं. इतना ही नहीं, उत्तराखंड पुलिस के दारोगा तो फिल्मों में भी अपना लोहा भी मनवा चुके हैं, लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि पुलिस की वर्दी में इस तरह से पुलिस नियमावली का उल्लंघन करना कितना सही है? बात अभी सिर्फ चंद पुलिसकर्मियों और दरोगा तक सीमित है, अगर यह रोग उत्तराखंड पुलिस के कुछ और जवानों में लग गया तो ड्यूटी का अंदाजा आप बखूबी लगा सकते हैं.
पढे़ं-'अग्निवीर' बनने को बेताब युवा, कहा- टैंक देखकर मिलती है एनर्जी, सेना की वर्दी पहनना गर्व की बात

पुलिस नियमावली के खिलाफ हो रहा काम: इस पूरे मामले को लेकर पुलिस के बड़े अधिकारी भी हैरान है. उनका कहना है की उनके संज्ञान में भी रील्स का मामला आया है, जिसकी वह जांच करवा रहे हैं. उन्होंने इसे पुलिस नियमावली के खिलाफ (reels against police manual) बताया है. पुलिस नियमावली के अनुसार वर्दी, थाने या सरकारी गाड़ी का इस तरह के वीडियो में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. ये ड्यूटी नियमावली के बिल्कुल खिलाफ है. इस मामले में जल्द ही उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से कोई एक्शन लिया जाएगा.

Last Updated : Aug 20, 2022, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details