उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा में हुड़दंगियों को मर्यादा सीखा रही मित्र पुलिस, 26 दिन में लगभग 3 हजार मुकदमे दर्ज - drug abuse miscreants on Chardham Yatra

22 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा को अभी एक महीने भी नहीं हुआ, लेकिन दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 8 लाख से ज्यादा पहुंच गई है. इसके साथ ही यात्रा के नाम पर हुड़दंग मचाने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. पुलिस ऐसे लगभग 3 हजार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चुकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 18, 2023, 4:14 PM IST

Updated : May 18, 2023, 5:02 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में चारधाम यात्रा पूरे शबाब पर है. रोजाना हजारों श्रद्धालु चारधाम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. हरिद्वार से लेकर ऋषिकेश और हल्द्वानी से लेकर नैनीताल की सड़कें रोजाना जाम हो रही हैं. चारधाम के लिए उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालु पूरे भक्ति-भाव से आ रहे हैं. लेकिन इनके बीच कुछ ऐसे अराजक तत्व के लोग भी हैं जो हुड़दंग मचाने के मकसद से पहुंच रहे हैं. यही कारण है कि धार्मिक स्थलों पर इन अराजक तत्वों की मौज मस्ती पुलिस को रास नहीं आ रही है. इसी के तहत पुलिस इन हुड़दंगियों पर शिकंजा कस रही है. चारधाम यात्रा पर पहुंच रहे कई श्रद्धालु हैं जो अपने साथ नशे की सामग्री ला रहे हैं. सड़कों के बीच डेरा जमाकर या नदी में उतर कर देवभूमि की पवित्रता को भंग कर रहे हैं.

हुक्का गुड़गुड़ा रहे लोग :उत्तराखंड पुलिस लोगों से लगातार अपील कर रही है कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान धार्मिक स्थल की मर्यादाओं को बनाए रखें. अगर मर्यादा तोड़ी तो ना केवल भारी-भरकम जुर्माना लगेगा बल्कि जेल की सलाखों के पीछे भी जाना पड़ सकता है. लेकिन पुलिस की लाख अपील के बावजूद भी सैकड़ों ऐसे लोग हैं जो उत्तराखंड के चारधाम और अन्य पर्यटक स्थलों पर पहुंचकर हुड़दंग मचा रहे हैं.

गौरतलब है कि बीते साल हुई चारधाम यात्रा के दौरान भी देश ने इसी तरह की तस्वीरें देखी थी. उस दौरान पुलिस के साथ ही स्थानीय निवासियों ने भी ऐसे हुड़दंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी. चारधाम यात्रा मार्ग पर जगह-जगह पर पुलिस यह सूचित कर रही है कि कोई शराब या अन्य मादक पदार्थ लेकर ना आए.

पर्यटक स्थल पर दिख रहे नजारे :पुलिस ने चारधाम यात्रा शुरू होने से लेकर अब तक भारी-भरकम जुर्माने के साथ-साथ कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है. फिर भी बावजूद नदियों के किनारे नशे का सेवन, केदारनाथ और बदरीनाथ के मुख्य पड़ाव पर हुक्का गुड़गुड़ाना जैसे नजारे दिखाई दे रहे हैं. हालांकि इन लोगों की संख्या बेहद कम है लेकिन इनकी वजह से माहौल जरूर खराब हो रहा है. ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने की कोशिश पुलिस हर तरीके से कर रही है.

क्या कहते हैं आंकड़े :यात्रा शुरू होने से लेकर अब तक पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के तहत उत्तरकाशी में लगभग 50 मुकदमे दर्ज किए. टिहरी में 315 मुकदमे व दो लोगों को अरेस्ट किया. चमोली में 40, रुद्रप्रयाग में 13 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया. बात पौड़ी गढ़वाल की करें तो लगभग 370 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. राजधानी देहरादून में 810 मुकदमें जबकि 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उधर हरिद्वार में सबसे अधिक 1293 मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि 75 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि ऑपरेशन मर्यादा के तहत हम इस बात को सुनिश्चित कर रहे हैं कि चारधाम यात्रा पर जा रहे श्रद्धालु अपने साथ किसी भी तरह का मादक पदार्थ ना लेकर जाएं. हम पहले ही ऋषिकेश या अन्य जगहों पर लोगों की चेकिंग कर रहे हैं. गाड़ियों की भी तलाशी ली जा रही है. कुछेक लोग अगर मादक पदार्थ लेकर केदारनाथ या अन्य धार्मिक स्थलों पर पहुंच रहे हैं, तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उन्हें वापस घर भेजा जा रहा है.

पिछली साल काटे 6 लाख चालान :2 साल पहले उत्तराखंड पुलिस की तरफ से ऑपरेशन मर्यादा की शुरुआत की गई थी. बीते साल यानी 2022 की चारधाम यात्रा के दौरान पुलिस ने 6 लाख लोगों के चालान काटे थे. यह वही लोग थे जो उत्तराखंड में यात्रा के दौरान हुड़दंग मचाना, हुक्का व शराब पीना इत्यादि कार्य में लिप्त थे.

इन बातों का रखें ख्याल :अगर आप भी चारधाम यात्रा पर आ रहे हैं, तो आप भी इन बातों पर जरूर ध्यान दें कि किसी तरह का मादक पदार्थ अपने साथ यात्रा पर ना ले जाएं. अगर आप ऐसा करते हुए पकड़े जाते हैं तो ना केवल आपको राज्य से बाहर किया जाएगा बल्कि आपके खिलाफ मुकदमा दर्ज भी किया जा सकता है.
ये भी पढ़ेंःचारधाम यात्रा: अभी तक आठ लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके दर्शन, मौसम कर रहा चुनौतियां खड़ी

Last Updated : May 18, 2023, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details