ऋषिकेशःतीर्थनगरी में सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर लाखों की लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों को पुलिस अभी तक नहीं पकड़ पाई है. जबकि, इस गोलीकांड को हुए 17 दिन बीत चुके हैं. अब ऐसे में तीर्थनगरी के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. ऐसे में नगर में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं.
बता दें कि बीती 19 मई को निर्मल ब्लॉक विस्थापित स्थित साक्षी ज्वेलर्स के मालिक वीरेंद्र सिंह चौहान को दो बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी थी और लाखों का सामान लूटकर फरार हो गए थे. घटना के 17 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है. जबकि, इस मामले में पुलिस अंधेरे में ही तीर चला रही है.
दरअसल, इस पूरे मामले में पुलिस के पास एक कुछ सेकंड के फुटेज के अलावा कुछ भी नहीं है. हालांकि उस फुटेज में भी पुलिस को कुछ भी स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहा है. वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.