देहरादून: उत्तराखंड में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने की दिशा में सीएम की चेतावनी का असर 12 घंटों में ही नजर आ रहा है. सीएम धामी द्वारा दी गई डेडलाइन के उपरांत उधम सिंह नगर के कुंडा क्रेशर संचालक की गोली मारकर हत्या मामले और देहरादून के डोईवाला में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के चचेरे भाई के यहां डकैती वारदात मामले का कुछ ही घंटों में खुलासा हो सकता है.
डोईवाला डकैती में दो आरोपी गिरफ्तार:सूत्रों के मुताबिक डोईवाला डकैती मामले में पुलिस ने पहले चरण में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. मेरठ से डकैती के सबूत मिले हैं. बरामदगी के साथ कई लोगों को लेकर धरपकड़ जारी है. पुलिस जल्द इसका खुलासा कर सकती है.
दोनों ही मामलों में ताबड़तोड़ छापेमारी और दबिश कर पुलिस के हाथ महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं. ऐसे में सोमवार देर शाम तक इन मामलों में बड़ा खुलासा हो सकता है. विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से ईटीवी भारत को मिली जानकारी के अनुसार डोईवाला और उधम सिंह नगर कुंडा दोनों मामलों में लगभग पुलिस खुलासे की ओर बढ़ चुकी है. किसी भी वक्त आरोपियों की गिरफ्तारी कर दोनों ही जनपद पुलिस द्वारा घटनाओं का पर्दाफाश किया जाएगा.
हरिद्वार पुलिस पर हमले के मामले में हाथ खाली: वहीं दूसरी तरफ हरिद्वार में दिनदहाड़े पुलिस कर्मियों पर बदमाशों द्वारा फायर झोंकने के मामले में फिलहाल पुलिस के हाथ खाली हैं. हालांकि मुख्यमंत्री और डीजीपी की चेतावनी के बाद हरिद्वार पुलिस बदमाशों की पहचान कर धरपकड़ की कार्रवाई को जारी रखे हुए है. उधर इस घटना में घायल हुए पुलिस जवान खतरे से बाहर हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है.
बेखौफ बदमाशों के आतंक से कानून व्यवस्था पर उठे सवाल: बता दें कि पिछले कुछ दिनों में दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों द्वारा एक के बाद एक उधम सिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून डकैती सहित जानलेवा हमला और हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दिया गया. इससे एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. ऐसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित जनपदों की पुलिस को सख्त चेतावनी दी.
ये भी पढ़ें:कानून व्यवस्था पर बिफरे CM धामी, तीन दिन में नहीं किया खुलासा तो नपेंगे पुलिस अफसर
इसी क्रम में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने भी तीनों ही जनपदों के पुलिस कप्तान और संबंधित थाना सर्किल ऑफिसर को 3 दिन की चेतावनी देते हुए मामलों का खुलासा कर बदमाशों की धरपकड़ की हिदायत दी है. ऐसा ना होने पर संबंधित अधिकारियों को निलंबित करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही गई. इस चेतावनी का असर होता दिख रहा है.
सीएम की चेतावनी के बाद खुली पुलिस की नींद: उत्तराखंड में अपराध का ग्राफ बढ़ने और गढ़वाल से लेकर कुमाऊं में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल लगातार खड़े होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल देर शाम उत्तराखंड पुलिस के बड़े अधिकारियों को यह साफ निर्देश दे दिए थे कि अगर 3 दिनों में तमाम घटनाओं का पटाक्षेप नहीं हुआ तो पुलिस विभाग के ऊपर गाज गिरनी तय है. हैरानी की बात यह है कि पुष्कर सिंह धामी के आदेशों के 24 घंटे बाद ही पुलिस की तरफ से यह दावा किया जा रहा है कि डोईवाला में हुई डकैती की घटना को चंद घंटों में सबके सामने लाकर रख दिया जाएगा.
पुलिस की इस तेजी के बाद सवाल तो यह भी खड़े हो रहे हैं कि आखिरकार मुख्यमंत्री की फटकार के बाद ही क्यों इतनी सतर्कता दिखाई गई. गढ़वाल से लेकर कुमाऊं में हो रहे अपराधों को रोकने के लिए पुलिस क्यों कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. बताया जा रहा है कि राज्य सरकार की बीते दिनों हुई बड़ी वारदातों की वजह से खूब किरकिरी हो रही है.