उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में रहें घर के अंदर वरना बाहर पुलिस कर रही शर्मिंदा - कोरोना अपडेट खबर

उत्तराखंड पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपट रही है. पुलिस जनता को कोरोना से बचने के लिए घर में रहने की हिदायत दी है, लेकिन जो लोग अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूम रहे हैं. पुलिस उनसे सख्ती से निपट रही है.

rishikesh
पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Mar 24, 2020, 11:31 PM IST

ऋषिकेश: ऋषिकेश में लॉकडाउन में भी सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ ऋषिकेश पुलिस और मुनि की रेती पुलिस ने कार्रवाई की है. वहीं पुलिस ने ऐसे लोगों पर हल्का बल प्रयोग किया साथ ही हिदायत दी कि अगर सड़कों पर कोई घूमता हुआ दिखाई दिया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. वहीं टिहरी एडिशनल एसपी ने बताया कि मुनि की रेती क्षेत्र काफी संवेदनशील है. इसके लिए यहां पर पुलिस की टीम को सेक्टर वाइज तैनात किया गया है.

पूरे देश में कोरोना के चलते लॉकडाउन किया गया है. जिसमें जनता को कोरोना से बचने के लिए घर पर बैठने की हिदायत दी जा रही है, लेकिन जो लोग अनावश्यक रूप से सड़कों पर नजर आ रहे हैं. पुलिस उनसे लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रही है. जगह जगह पुलिस टीम की कार्रवाई से सड़कों पर अनावश्यक रूप से दिखने वाले लोग भी सावधान हो गए हैं. ऋषिकेश के सभी चौक चौराहों पर पुलिस टीम तैनात रही और घूम रहे लोगों पर कार्रवाई करते हुए चालान काटा.

पुलिस की कार्रवाई

ये भी पढ़े:रुद्रप्रयाग: कोरोना की दहशत से लोग कर रहे घरवापसी, तिलवाड़ा गेस्ट हाउस में किया जा रहा क्वारंटाइन

वहीं टिहरी एडिशनल एसपी उत्तम सिंह नेगी ने बताया की मुनि की रेती क्षेत्र में कई स्थानों पर पुलिस की टीम तैनात की गई है. जो आने जाने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है. जो भी व्यक्ति लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहा है, उनपर कार्रवाई की जा रही है.

टिहरी क्षेत्र में 5 सुपर जॉन बनाये गए हैं. वहीं मुनि की रेती क्षेत्र काफी सेंसटिव एरिया है. इसके लिए यहां पर 4 सेक्टर बनाकर वहां पर एक सब इंस्पेक्टर के साथ सिपाही तैनात किए गए हैं. एएसपी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए सभी घरों में ही रहें. यह खतरनाक बीमारी है, इससे लड़ने के लिए सभी को साथ देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details