ऋषिकेश: ऋषिकेश में लॉकडाउन में भी सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ ऋषिकेश पुलिस और मुनि की रेती पुलिस ने कार्रवाई की है. वहीं पुलिस ने ऐसे लोगों पर हल्का बल प्रयोग किया साथ ही हिदायत दी कि अगर सड़कों पर कोई घूमता हुआ दिखाई दिया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. वहीं टिहरी एडिशनल एसपी ने बताया कि मुनि की रेती क्षेत्र काफी संवेदनशील है. इसके लिए यहां पर पुलिस की टीम को सेक्टर वाइज तैनात किया गया है.
पूरे देश में कोरोना के चलते लॉकडाउन किया गया है. जिसमें जनता को कोरोना से बचने के लिए घर पर बैठने की हिदायत दी जा रही है, लेकिन जो लोग अनावश्यक रूप से सड़कों पर नजर आ रहे हैं. पुलिस उनसे लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रही है. जगह जगह पुलिस टीम की कार्रवाई से सड़कों पर अनावश्यक रूप से दिखने वाले लोग भी सावधान हो गए हैं. ऋषिकेश के सभी चौक चौराहों पर पुलिस टीम तैनात रही और घूम रहे लोगों पर कार्रवाई करते हुए चालान काटा.