उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Apr 1, 2022, 1:28 PM IST

Updated : Apr 1, 2022, 4:05 PM IST

ETV Bharat / state

चारधाम यात्राः उत्तराखंड पुलिस ने की ट्रैफिक कंट्रोल की विशेष तैयारी, चप्पे-चप्पे पर मिलेगी सुविधा

चारधाम यात्रा 2022 को लेकर उत्तराखंड की मित्र पुलिस ने यातायात नियंत्रण की विशेष तैयारी की है. चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश से जाने वाले लोगों को इस बार जाम से निजात मिलेगी. यातायात निदेशालय ने जाम से निपटने के लिए पूरा खाका तैयार कर लिया है. जिसमें यातायात संबंधित विषयों और जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस उपाधीक्षक टिहरी अस्मिता ममगाईं को गढ़वाल नोडल अधिकारी बनाया गया है.

chardam yatra
चारधाम यात्रा

देहरादूनः कोरोना काल के 2 साल के बाद इस साल उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चरम पर रहने की उम्मीद जताई जा रही है. इसी शुभ संकेत को देखते हुए जहां एक तरफ सीएम पुष्कर सिंह धामी चारधाम यात्रा को लेकर विशेष रूप से अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ देश-विदेश से भारी तादाद में इस बार श्रद्धालुओं के आवागमन को व्यवस्थित ढंग से सुरक्षित करने की बड़ी चुनौती को लेकर पुलिस ट्रैफिक निदेशालय द्वारा भी विशेष यातायात प्लान तैयार किया गया है.

चारधाम यात्रा में ऋषिकेश, हरिद्वार से लेकर गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ और केदारनाथ राष्ट्रीय मार्गों में भारी-भरकम आवाजाही के चलते ट्रैफिक जाम की स्थिति में श्रद्धालु ना फंसें और अलग-अलग जगह राहत के रूप में पार्किंग स्थल बनाए जाएं, ऐसे तमाम विषयों को लेकर ट्रैफिक निदेशालय द्वारा विशेष खाका तैयार किया गया है. वहीं, ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रा के चरम पर रहने और मॉनसून के समय यात्रा मार्गों के डेंजर जोन और ब्लैक स्पॉट स्थानों पर सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सके, इसको लेकर पिछले सालों की तुलना ट्रैफिक और सिविल पुलिस के अतिरिक्त बलों की तैनाती की जा रही है. चारधाम यात्रा के अलग-अलग प्राकृतिक आपदा क्षेत्रों में राहत बचाव दल के रूप में एसडीआरएफ की टुकड़ियों को भी बढ़ाया जा रहा है. इसके अलावा यात्रा मार्ग पर स्थाई और अस्थाई पुलिस चौकियां भी बढ़ाई गई हैं.

चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने की ट्रैफिक कंट्रोल की विशेष तैयारी
ये भी पढ़ेंःश्रद्धालुओं की राह होगी आसान, चारधाम रूट पर अब जाम के झाम से परेशान नहीं होंगे यात्री

2022 में चारधाम यात्रा के लिए जिलेवार स्थानों पर पुलिस फोर्स व राहत बचाव दल के तैनाती की गई है. प्रदेशभर में कुल 133 स्थान बनाए गए हैं. इनमें 9 इंस्पेक्टर, 9 ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर, 30 ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल, 175 ट्रैफिक कॉन्स्टेबल, 299 होमगार्ड और 59 पीआरडी जवानों की तैनाती की गई है.

उत्तरकाशी- 11
इंस्पेक्टर- 11
सब इंस्पेक्टर-ट्रैफिक पुलिस- 2
ट्रैफिक कांस्टेबल- 34

टिहरी गढ़वाल- 24
इंस्पेक्टर- 2
ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर- 2
ट्रैफिक हेड कांस्टेबल- 3
ट्रैफिक कॉन्स्टेबल- 21
होमगार्ड- 152
PRD- 47

चमोली- 12
इंस्पेक्टर- 1
ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर- 2
ट्रैफिक हेड कांस्टेबल- 5
ट्रैफिक कॉन्स्टेबल- 30
होमगार्ड- 12
पीआरडी- 12

रुद्रप्रयाग- 6
इंस्पेक्टर- 1
ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल- 1
ट्रैफिक कॉन्स्टेबल- 18

पौड़ी गढ़वाल- 1
इंस्पेक्टर- 1
ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल- 1
ट्रैफिक कांस्टेबल- 2
होमगार्ड- 30

देहरादून- 8
ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल- 3
ट्रैफिक कॉन्स्टेबल- 23
होमगार्ड- 6

हरिद्वार- 71
इंस्पेक्टर- 2
ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर- 2
ट्रैफिक हेड कांस्टेबल- 15
ट्रैफिक कॉन्स्टेबल- 47
होमगार्ड- 99
ये भी पढ़ेंःगौरीकुंड-केदारनाथ मार्ग से बर्फ हटाने का काम जारी, 6 मई को खुलेंगे कपाट

चारधाम यात्रा मार्ग पर 46 स्थाई, 68 रिपोर्टिंग चौकी, 26 वॉच एंड वार्ड पुलिस चौकी और 47 सीजनल चौकी की स्थापित की गई है.

उत्तरकाशी स्थाई थानों की संख्या- 6
रिपोर्टिंग चौकी- 5
वॉच एंड वार्ड पुलिस चौकी- 1
सीजनल चौकी- 12

टिहरी गढ़वाल स्थाई थाने- 10
रिपोर्टिंग चौकी- 16
वॉच एंड वार्ड पुलिस चौकी- 8
सीजनल चौकी- 2

चमोली स्थाई थाने- 6
रिपोर्टिंग चौकी- 14
वॉच एंड वार्ड पुलिस चौकी- 1
सीजनल चौकी- 5

रुद्रप्रयाग स्थाई थाने- 5
रिपोर्टिंग चौकी- 5
वॉच एंड वार्ड पुलिस चौकी- 3
सीज़नल चौकी- 5

पौड़ी गढ़वाल स्थाई थाने- 2
रिपोर्टिंग चौकी- 3
वॉच एंड वार्ड पुलिस चौकी- 2
सीजनल चौकी- 3

देहरादून स्थाई थाने- 6
रिपोर्टिंग चौकी- 13
वॉच एंड वार्ड पुलिस चौकी- 2
सीजनल चौकी- 7

हरिद्वार स्थाई थाने- 11
रिपोर्टिंग चौकी- 12
वॉच एंड वार्ड पुलिस चौकी- 8
सीजनल चौकी- 13
ये भी पढ़ेंः चारधामा यात्रा तैयारियों को लेकर पौड़ी DM ने किया श्रीनगर तहसील का निरीक्षण, खामियां मिलने पर अधिकारी तलब

चारधाम यात्रा मार्ग में पड़ने वाले जिलों में 36 क्रेन/ हाइड्रा /इंटरसेप्टर हाईवे, 36 हाइड्रा टोइंग वाहन, 12 इंटरसेप्टर और 28 हाईवे पेट्रोल यूनिट की तैनाती की जाएगी.

चमोली क्रेन हाइड्रा टोइंग वाहन- 2
इंटरसेप्टर- 1
हाईवे पेट्रोल यूनिट- 4
उत्तरकाशी क्रेन/हाइड्रा टोइंग वाहन- 3
इंटरसेप्टर- 1
हाईवे पेट्रोल यूनिट- 4
पौड़ी गढ़वाल क्रेन/ हाइड्रा टोइंग वाहन- 3
इंटरसेप्टर- 1
हाईवे पेट्रोल यूनिट- 2
हरिद्वार क्रेन/हाइड्रा टोइंग वाहन- 9
इंटरसेप्टर- 3
हाईवे पेट्रोल यूनिट- 6
देहरादून क्रेन/हाइड्रा टोइंग वाहन- 12
इंटरसेप्टर- 3
हाईवे पेट्रोल यूनिट- 6
रुद्रप्रयाग क्रेन/हाइड्रा टोइंग वाहन- 5
इंटरसेप्टर- 1
हाईवे पेट्रोल यूनिट- 3
ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा तैयारियों को लेकर CM धामी ने सचिवालय में की बैठक, व्यवस्थाओं को लेकर दिये निर्देश

चारधाम यात्रा में टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहनों के स्थाई व अस्थाई पार्किंग का विवरणः
उत्तरकाशी में पार्किंग स्थल की संख्या- 22
पार्क करने की क्षमता- 1140
टिहरी गढ़वाल में पार्किंग स्थल-22
क्षमता- 2005
चमोली में पार्किंग स्थल- 31
क्षमता- 1812
पौड़ी गढ़वाल पार्किंग स्थल- 30
क्षमता- 2365
हरिद्वार पार्किंग स्थल-38
क्षमता- 2,34,410
देहरादून/ऋषिकेश क्षेत्र में पार्किंग स्थल- 4
क्षमता-450
रुद्रप्रयाग में पार्किंग स्थल 17
पार्क की क्षमता- 2175

चारधाम यात्रा के दौरान CPU व हॉक टीम की संख्या और रूट का विवरणः
हॉक यूनिट- 1: निर्धारित रूट- नेपाली तिराहा, श्यामपुर फाटक, नटराज चौक, बस अड्डा व रेलवे स्टेशन.
हॉक यूनिट- 2: चंद्रभागा, ढालवाला, भद्रकाली तपोवन, गरुड़चट्टी.
हॉक संख्या- 3: तपोवन तिराहा, त्रिवेणी घाट, बैराज, एम्स, श्यामपुर फाटक.
ये भी पढ़ेंःचारधाम यात्रा रूटों पर फुल हुए GMVN के गेस्ट हाउस

इस साल चारधाम यात्रा में सड़क हादसे और ट्रैफिक बाधित ना हो इसको लेकर उत्तराखंड ट्रैफिक निदेशालय द्वारा विशेष प्लान तैयार किया गया है, जिनमें कई तरह के बिंदुओं पर निदेशालय कार्य कर रहा है. ट्रैफिक डायरेक्टरेट डीआईजी मुख्तार मोहसिन के मुताबिक इस बार ऋषिकेश, मुनि की रेती, लक्ष्मण झूला को एक सर्किल के रूप में बनाया गया है, जिसकी मॉनिटरिंग के लिए पुलिस उपाधीक्षक टिहरी अस्मिता ममगाईं को गढ़वाल नोडल अधिकारी बनाया गया है. ताकि चारधाम यात्रा में आने वाले अलग-अलग प्वॉइंट ड्यूटी पर व्यवस्थित कार्रवाई हो सके.

Last Updated : Apr 1, 2022, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details