उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर फैलाई CM के निधन की अफवाह, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - uttarakhand news update

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के निधन की झूठी अफवाह फैलने को लेकर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. आज सुबह फेसबुक पर किसी ने सीएम त्रिवेंद्र के निधन की झूठी खबर पोस्ट की थी. जिसकी बाद इस फेक पोस्ट पर कमेंट्स की झड़ी लग गई. वहीं, इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

dehradun
सीएम निधन की अफवाह

By

Published : May 6, 2020, 12:04 PM IST

Updated : May 6, 2020, 1:28 PM IST

देहरादून: सोशल मीडिया पर उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र के निधन की झूठी अफवाह फैलाने का मामला सामने आया है. वहीं, इस पोस्ट का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. साथ ही पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है. डीजी लॉ एंड ऑर्डर आशोक कुमार का कहना है कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सीएम के निधन को लेकर फेसबुक पर झूठी खबर फैलाने वालों पर मुकदमा दर्ज

सोशल मीडिया का दुरुपयोग किस हद तक किया जा सकता है, इसका ताजा उदाहरण बुद्धवार उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में देखने को मिला. जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया के फेसबुक में बुधवार सुबह सबसे चौंका देने वाली खबर पोस्ट की गई. फेसबुक में इस झूठी खबर को फैलाने वाले व्यक्ति ने यह लिखा कि बहुत दु:खद घटना अभी-अभी उत्तराखंड मुख्यमंत्री का निधन हो गया है. इस पोस्ट के होते ही एक के बाद एक लोगों ने मुख्यमंत्री के निधन को लेकर कमेंट्स करना शुरू कर दिया. कई लोगों ने दु:ख जताया तो कई लोगों ने कुछ अन्य टिप्पणियां की.

सीएम निधन की अफवाह

आरोपियों के खिलाफ हुआ मामला दर्ज, होगी सख्त कार्रवाई

उधर, फेसबुक में मुख्यमंत्री के निधन को लेकर जैसे ही पोस्ट की जानकारी पुलिस मुख्यालय को मिली. तत्काल ही महानिदेशक अशोक कुमार ने देहरादून एसएसपी को मुकदमा दर्ज कर संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. फिलहाल, देहरादून पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पोस्ट करने वाले व्यक्ति के नाम पर मुकदमा दर्ज कर दिया है. इतना ही नहीं पोस्ट पर कमेंट और गलत संदेश लिखकर उसे शेयर करने वाले सभी लोगों के खिलाफ जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, फेसबुक में जिस व्यक्ति ने मुख्यमंत्री की निधन को लेकर झूठी पोस्ट डाला था, उसका नाम फेसबुक पर साथ-साफ साफ दिख रहा है, इतना ही नहीं पुलिस पोस्ट पर हुई कमेंट्स की जांच पड़ताल भी कर रही है. आशंका है कि किसी ने जान बूझकर फेक फेसबुक आईडी से मुख्यमंत्री के निधन की अफवाह फैलाई है.

सोशल मीडिया पर झूठी पोस्ट करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई: डीजी अशोक कुमार

वहीं, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए लॉ एंड ऑर्डर पुलिस महानिदेशकअशोक कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया का इस हद दुरुपयोग हो सकता है, यह बेहद ही शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है. इस बेहद संवेदनशील मामले में तत्काल ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है. उन्होंने कहा कि फेक पोस्ट करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस को सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : May 6, 2020, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details