उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऑपरेशन बदमाश पकड़ो में 13 दिन में 174 अपराधी गिरफ्तार, 84 फरार क्रिमिनल्स बने पुलिस का सिरदर्द - उत्तराखंड अपराध समाचार

84 फरार कुख्यात अपराधी उत्तराखंड पुलिस के लिए सिरदर्द बन गए हैं. कुख्यात और इनामी बदमाशों को पकड़ने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने दो महीने का अभियान चला रखा है. एक दिसंबर से अब तक 174 बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस मुख्यालय फरार अपराधियों पर इनामी राशि बढ़ाने की कवायद में लगा है.

scoundrels of uttarakhand
उत्तराखंड के बदमाश

By

Published : Dec 15, 2022, 7:40 AM IST

Updated : Dec 15, 2022, 11:53 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस को आज भी 84 कुख्यात अपराधियों की तलाश है. प्रदेश के ये वो अपराधी हैं जो हत्या, डकैती, लूट, चोरी बलात्कार जैसी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे हैं. इन अपराधियों पर 25 हजार से 2 लाख रुपये का इनाम घोषित है. बता दें कि साल 1999 में चमोली से फरार सुरेश शर्मा 2 लाख का इनामी, कलीम, शरीक, लल्लन शाह, संतोष, महेश जैसे 84 कुख्यात अपराधी आज भी उत्तराखंड पुलिस के शिकंजे से दूर हैं.

84 कुख्यात बदमाश हैं फरार: ये वो कुख्यात अपराधी हैं जिनका नाम उत्तराखंड के अलग अलग जिलों के थानों में संगीन मुकदमे में दर्ज है. लम्बे समय से फरार होने के चलते आज इन अपराधियों पर 25 हजार से 2 लाख रुपये का इनाम घोषित किया जा चुका है. ऐसे में 1 दिसंबर से शुरू हुए विशेष 2 महीने के विशेष अभियान में धरपकड़ की जिम्मेदारी STF को दी गयी है.

अभियान के तहत 13 दिन में 174 पेशेवर अपराधी गिरफ्तार:पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के आदेश के तहत 1 दिसंबर से अगले 2 माह तक वांटेड इनामी माफिया, गैंगस्टर जैसे अपराधियों की धरपकड़ का विशेष अभियान जारी है. इसी के तहत 1 दिसंबर से 13 दिसंबर तक 174 पेशेवर वांटेड अपराधी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इसमें 44 अपराधियों पर इनाम घोषित था. जबकि लम्बे समय से फरार चल रहे 102 संगीन अपराधियों पर इनामी राशि बढ़ाने की कवायद पुलिस मुख्यालय से स्तर जारी है. वहीं कुछ बड़े क्रिमिनल्स पर 1 लाख तक इनामी धनराशि बढ़ाने की कार्रवाई मुख्यालय से चल रही है.
ये भी पढ़िए:मोस्टवांटेड सुशील गुज्जर चार गुर्गों के साथ गिरफ्तार, कैश और 12 लाख की घड़ियां बरामद

मुखबिर और सोशल मीडिया की मदद से धरपकड़ में तेज़ी:ADG LO वी मुरुगेशन का कहना है कि लम्बे समय से फरार अपराधियों को पकड़ना बड़ा टास्क है. क्योंकि कई अपराधियों के हुलिया बदल जाते हैं. लेकिन सोशल मीडिया के जरिए हमें मदद मिलती है. अपराधी कई बार सोशल मीडिया अकाउंट चलाते हैं और फोटो पोस्ट शेयर करते हैं जिससे वह पुलिस की पकड़ में आते हैं. वहीं अब मेनुअल पुलिसिंग के तहत इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए मुखबिर तंत्र को भी पहले से अधिक सक्रिय किया जाना है.

लक्सर में चोर गिरफ्तार:लक्सर पुलिस ने होटल में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर को गिरफ्तार किया है. चोर से चोरी का सामान बरामद हुआ है. 26 वर्षीय गिरफ्तार चोर का नाम फिरोज है जो लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ही बसेड़ी गांव का निवासी है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक गैस सिलेंडर, 1680 रुपए की नकदी और 7 डिबिया सिगरेट की बरामद की हैं.

दरअसल गिरफ्तार किए गए चोर ने मखीयाली कला गांव निवासी एक ग्रामीण के होटल में बीती 13 दिसंबर को चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इस संबंध में ग्रामीण ने लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर भी दी थी. पुलिस मामले की जांच में ही जुटी थी कि आज सुबह पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की चोरी का आरोपी बसेड़ी गांव के आसपास घूम रहा है. पुलिस ने जाल बिछा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया सामान और नकदी बरामद हुई है. लक्सर के सीओ विवेक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है.

Last Updated : Dec 15, 2022, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details