देहरादून: उत्तराखंड पुलिस को आज भी 84 कुख्यात अपराधियों की तलाश है. प्रदेश के ये वो अपराधी हैं जो हत्या, डकैती, लूट, चोरी बलात्कार जैसी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे हैं. इन अपराधियों पर 25 हजार से 2 लाख रुपये का इनाम घोषित है. बता दें कि साल 1999 में चमोली से फरार सुरेश शर्मा 2 लाख का इनामी, कलीम, शरीक, लल्लन शाह, संतोष, महेश जैसे 84 कुख्यात अपराधी आज भी उत्तराखंड पुलिस के शिकंजे से दूर हैं.
84 कुख्यात बदमाश हैं फरार: ये वो कुख्यात अपराधी हैं जिनका नाम उत्तराखंड के अलग अलग जिलों के थानों में संगीन मुकदमे में दर्ज है. लम्बे समय से फरार होने के चलते आज इन अपराधियों पर 25 हजार से 2 लाख रुपये का इनाम घोषित किया जा चुका है. ऐसे में 1 दिसंबर से शुरू हुए विशेष 2 महीने के विशेष अभियान में धरपकड़ की जिम्मेदारी STF को दी गयी है.
अभियान के तहत 13 दिन में 174 पेशेवर अपराधी गिरफ्तार:पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के आदेश के तहत 1 दिसंबर से अगले 2 माह तक वांटेड इनामी माफिया, गैंगस्टर जैसे अपराधियों की धरपकड़ का विशेष अभियान जारी है. इसी के तहत 1 दिसंबर से 13 दिसंबर तक 174 पेशेवर वांटेड अपराधी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इसमें 44 अपराधियों पर इनाम घोषित था. जबकि लम्बे समय से फरार चल रहे 102 संगीन अपराधियों पर इनामी राशि बढ़ाने की कवायद पुलिस मुख्यालय से स्तर जारी है. वहीं कुछ बड़े क्रिमिनल्स पर 1 लाख तक इनामी धनराशि बढ़ाने की कार्रवाई मुख्यालय से चल रही है.
ये भी पढ़िए:मोस्टवांटेड सुशील गुज्जर चार गुर्गों के साथ गिरफ्तार, कैश और 12 लाख की घड़ियां बरामद