देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना महामारी से बचाव को लेकर लॉकडाउन उल्लंघन के दौरान अलग-अलग मामलों में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. प्रदेश भर में अभी तक सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन के चलते 1954 व मास्क पहनने पर 10,664 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. क्वारंटाइन उल्लंघन करने पर अभी तक 594 लोगों के खिलाफ डिजास्टर एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के मामले में अभी तक 211 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
लॉकडाउन में शराब तस्करों पर भी प्रभावी शिकंजा
लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करी के मामले भी लगातार चरम पर हैं. ऐसे में अभी तक आबकारी एक्ट के तहत 1,243 मुकदमे दर्ज कर 1,314 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
सैकड़ों पुलिसकर्मी क्वारंटाइन, 7 कोरोना पॉजिटिव
वहीं, कोरोना संक्रमित संवेदनशील क्षेत्रों में ड्यूटी करने वाले 589 पुलिसकर्मियों को अभी तक प्रदेश भर में एहतियातन क्वारंटाइन किया गया है. इसमें से क्वारंटाइन की अवधि पूर्ण करने के पश्चात 472 पुलिसकर्मी सुरक्षित ड्यूटी पर लौट चुके हैं. हालांकि, अति संवेदनशील क्षेत्रों में ड्यूटी करने के दौरान 7 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.