देहरादून:देवभूमि उत्तराखंड अपने तीर्थ स्थलों के कारण दुनिया भर में प्रसिद्ध है. यहां की संस्कृति में जितनी विविधता दिखाई देती है, शायद कहीं और नहीं है. उत्तराखंड में हरेला का अपना ही स्थान है. इस बार उत्तराखंड पुलिस अपने आवासीय परिसर, थानों-चौकी एवं अन्य जगहों पर बीज बम से पौधरोपण कर हरेला पर्व को बढ़ावा देगी. हरेला पर्व में बीज बम अभियान 9 जुलाई से 15 जुलाई तक पूरे उत्तराखंड में मनाया जा रहा है. मंगलवार को आईपीएस कॉलोनी की खाली पड़ी जमीनों पर बीज बम के जरिए पौधरोपण किया गया.
डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने जाड़ी संस्थान द्वारा आयोजित बीज बम कार्यक्रम की सराहना की है. इस कार्यक्रम में मिट्टी के लड्डू के अंदर जामुन, आम, लीची सहित अन्य पौधे के बीज डालकर खाली स्थानों पर पौधरोपण किया गया. मॉनसून में पौधरोपण होने के चलते करीब 70 फीसदी से अधिक पौधे लग जाएंगे.