उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरेला पर उत्तराखंड पुलिस चला रही 'बीज बम', जानिए कैसे होगा इस्तेमाल

हरेला के मौके पर उत्तराखंड पुलिस अपने चौकी और थानों की खाली जमीन पर बीज बम के जरिए पौधरोपण कर रही है.

Uttarakhand Police seed bomb
हरेला पर उत्तराखंड पुलिस चला रही 'बीज बम'

By

Published : Jul 14, 2020, 9:37 PM IST

देहरादून:देवभूमि उत्तराखंड अपने तीर्थ स्थलों के कारण दुनिया भर में प्रसिद्ध है. यहां की संस्कृति में जितनी विविधता दिखाई देती है, शायद कहीं और नहीं है. उत्तराखंड में हरेला का अपना ही स्थान है. इस बार उत्तराखंड पुलिस अपने आवासीय परिसर, थानों-चौकी एवं अन्य जगहों पर बीज बम से पौधरोपण कर हरेला पर्व को बढ़ावा देगी. हरेला पर्व में बीज बम अभियान 9 जुलाई से 15 जुलाई तक पूरे उत्तराखंड में मनाया जा रहा है. मंगलवार को आईपीएस कॉलोनी की खाली पड़ी जमीनों पर बीज बम के जरिए पौधरोपण किया गया.

डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने जाड़ी संस्थान द्वारा आयोजित बीज बम कार्यक्रम की सराहना की है. इस कार्यक्रम में मिट्टी के लड्डू के अंदर जामुन, आम, लीची सहित अन्य पौधे के बीज डालकर खाली स्थानों पर पौधरोपण किया गया. मॉनसून में पौधरोपण होने के चलते करीब 70 फीसदी से अधिक पौधे लग जाएंगे.

हरेला पर उत्तराखंड पुलिस चला रही 'बीज बम'.

ये भी पढ़ें:'ब्लैक गोल्ड' की बढ़ रही 'चमक', जानिए कैसे तय होती हैं तेल की कीमतें

डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने कहा कि मॉनसून में मनाए जाने वाले हरेला पर्व में प्रकृति को बढ़ावा देने और जल संरक्षित करने की दिशा में बीज बम कार्यक्रम बेहद ही जरूरी है. ऐसे में हरियाली को बढ़ावा देने के दृष्टिगत राज्य के सभी थाना, चौकी और पुलिस कार्यालय के खाली जगहों पर बीज बम के जरिए पौधरोपण की शुरुआत की गई है. ताकि जीवन को सुरक्षित रखने वाली प्रकृति को बढ़ावा मिले और हमारे चारों तरफ का पर्यावरण हरा भरा हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details