उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UKSSSC Exam: 24 प्रश्न हल करने पर ही टॉपर बन गई लड़की, दोबारा जांच शुरू - UKSSSC paper

UKSSSC पेपर लीक मामले में एक और खुलासा हुआ है. पता चला है कि युवती ने कथित तौर पर 24 प्रश्न हल किए. जिसके बाद भी इस परीक्षा में पहले नंबर पर आ गई. ओएमआर शीट में छेड़छाड़ की शुरूआती पुष्टि के बावजूद विवेचक ने दिसंबर 2021 में कोर्ट में एफआर दाखिल कर दी गई है. महज इस आधार पर फाइल बंद कर दी गई थी कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्रथम दृष्यता दस्तावेजों में छेड़छाड़ की कोई संभावना प्रतीत नहीं होती है.

UKSSSC Paper Leak Case
UKSSSC पेपर लीक मामला

By

Published : Oct 27, 2022, 7:57 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पिछले कुछ समय से लगातार भर्ती घपलों के कारण सुर्खियों में है. इसी क्रम में अब एक और भर्ती परीक्षा की जांच के निर्देश दिए गए हैंं. इसके लिए पुलिस की याचना पर सीजेएम कोर्ट से दस्तावेज उपलब्ध कराने के आदेश हो गए हैं, इस परीक्षा में कथित तौर पर केवल 24 प्रश्न हल करके युवती टॉपर बन गई थी.

दरअसल, यूकेएसएसएससी द्वारा आयोजित परीक्षाओं में एक के बाद एक घपलों के खुलासे से सभी भर्ती परीक्षाएं संदेह के दायरे में आ गईं. लिहाजा, डीजीपी अशोक कुमार के आदेश पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी. मुरुगेशन ने दून के एसएसपी को पत्र लिख 24 सितंबर को 2018 की कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा में दर्ज मुकदमे की दोबारा जांच के आदेश दे दिए हैं. इसमें टॉपर रह चुकी एक युवती दोबारा जांच के दायरे में आ गई है.

पढ़ें-भर्तियों में भ्रष्टाचार के मामले पर उत्तराखंड में ताली-थाली का 'शोर', CBI जांच की मांग पकड़ने लगी जोर

इस मामले में जनवरी 2020 को अनु सचिव कोतवाली मुकदमा दर्ज राजन नैथानी ने कोतवाली में करवाया था. लेकिन, तब पुलिस ने महज सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ओएमआर शीट से छेड़छाड़ की किसी भी संभावना से इनकार करते हुए एफआर लगा दी थी, जिसे कोर्ट में दाखिल किया गया था. जबकि, मूल ओएमआर शीट की जांच में पता चला था कि दोनों प्रतियों में गोलों में अंतर था. डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि यूकेएसएसएससी की कई भर्तियों में गड़बड़ियां मिलने के बाद इस भर्ती में भी टॉपर की दोबारा जांच करवाई जा रही है.

पढ़ें-अपनों को रेवड़ी बांटने में कुंजवाल से आगे निकले प्रेमचंद, एक क्लिक में जानिए विधानसभा भर्ती घोटाले की पूरी कहानी

डीजीपी अशोक कुमार के आदेश के बाद कोतवाली के दारोगा नवीन चंद जुराल की ओर से सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया. उन्होंने अंतिम रिपोर्ट (एफआर) और सीडी जांच के लिए उपलब्ध कराने की याचना की, जिसे सीजेएम लक्ष्मण सिंह की कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. दारोगा नवीन जुराल दोबारा इस प्रकरण की जांच कर रहे हैं.

गौरतलब है कि 25 नवंबर 2018 को कनिष्ठ सहायक के 100 से ज्यादा पदों पर भर्ती परीक्षा हुई थी. लेकिन, विवाद होने पर इसकी जांच करवाई गई. इस दौरान दून की एक युवती की ओएमआर शीट में छेड़छाड़ की बात उजागर हुई. तब पुलिस जांच में सामने आया कि, आरोपियों ने आपराधिक साजिश रचकर युवती को लाभ पहुंचाने के लिए कूटरचना की.

पढ़ें-UKSSSC के नए चेयरमैन मर्तोलिया बोले- पारदर्शी भर्तियां करेंगे, युवाओं का विश्वास वापस लाएंगे

पुलिस जांच में पता चला कि ओएमआर शीट की प्रतियों में लगे गोलों में अंतर है. युवती ने कथित तौर पर 24 प्रश्न हल किए और वह इस परीक्षा में पहले नंबर पर आ गई. ओएमआर शीट में छेड़छाड़ की शुरूआती पुष्टि के बावजूद विवेचक ने दिसंबर 2021 में कोर्ट में एफआर दाखिल कर दी. महज इस आधार पर फाइल बंद कर दी गई थी कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्रथमदृष्यता दस्तावेजों में छेड़छाड़ की कोई संभावना प्रतीत नहीं होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details