देहरादून:उत्तर प्रदेश की घटनाओं को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने तमाम अभियानों को शुरू कर अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी है. पुलिस महकमे की तरफ से इसके लिए अलग-अलग कई अभियान भी चलाये गए हैं. बड़ी बात ये है कि पुलिस महानिदेशक के निर्देशों के बाद जिला पुलिस ही नहीं बल्कि एसटीएफ ने भी टॉप प्रियोरिटी में बड़े अपराधियों पर फोकस किया है.
उत्तराखंड में इन दिनों एसटीएफ बड़े अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है. इस दौरान STF कई इनामी बदमाशों की भी गिरफ्तारी कर चुकी है. दरअसल, राज्य में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के उमेश पाल हत्याकांड और पंजाब में पंजाबी सिंगर मूसेवाला की हत्या के बाद अपराधियों के खिलाफ नकेल कसनी शुरू कर दी थी. इसकी बड़ी वजह यह भी थी कि कई बार दूसरे राज्यों के कुख्यात अपराधी उत्तराखंड में शरण लेते हैं. लिहाजा पुलिस शिकंजा कसते हुए न केवल उत्तराखंड के शातिर अपराधियों की धरपकड़ कर रही थी, बल्कि इसके जरिए दूसरे राज्यों के संदिग्ध अपराधियों के उत्तराखंड में पहुंचने पर इसका भी पता लगा रही है.
पढ़ें-पार्किंग विवाद: मारपीट और फायर झोंकने वाले चार बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार, खंगाला जा रहा आपराधिक इतिहास