देहरादून:आगामी ईद, राखी और 15 अगस्त की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है. होटल, ढाबे, सराय, धर्मशाला, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन सहित अन्य सभी तरह के सार्वजनिक स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. 15 अगस्त पर होने वाले कार्यक्रमों में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए सभी संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जा रही है.
जम्मू-कश्मीर धारा 370 हटने होने के बाद पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था के तहत पुलिस फोर्स को सभी तरह के क्षेत्रों में शांति बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए हैं. देहरादून एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि बकरीद, राखी और 15 अगस्त जैसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्व को देखते हुए सभी थाना चौकी निरीक्षक व सर्किल ऑफिसर को पेट्रोलिंग बढ़ाकर विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.