देहरादून: प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को उत्तराखंड पुलिस ने कमर कस ली है. उत्तराखंड पुलिस टिक-टॉक वीडियो बनाकर प्रदेशवासियों को कोरोना के कहर से बचाने और जागरुक करने के काम में लगी है.
उत्तराखंड में लॉकडाउन के बीच लोग बेफिक्र होकर सड़कों पर घूम रहे हैं. ऐसे लोगों को जागरुक करने और कोरोना वायरस से बचने का संदेश टिक-टॉक वीडियो के जरिए देकर पुलिस लोगों को सुरक्षित कर रही है. वीडियो में पुलिस के जवान जागरुकता के पोस्टर लिए दिख रहे हैं और लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील कर रहे हैं.