देहरादून: लॉकडाउन उल्लंघन मामले में उत्तर प्रदेश के निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी को छह साथियों के साथ बिजनौर में गिरफ्तार किया गया है. वहीं, लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले विधायक की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.
अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध व कानून व्यवस्था, उत्तराखंड. लॉकडाउन के बीच फर्जी तथ्यों के आधार पर धोखे से पास बनाकर बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा के प्रयास में गिरफ्तार हुए यूपी विधायक अमनमणि त्रिपाठी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. यूपी विधायक अमनमणि त्रिपाठी के खिलाफ सरकारी कर्मचारियों के साथ बदसलूकी करने, बैरियर तोड़ कर आगे बढ़ने और सरकारी काम में बाधा डालने जैसे आरोपों के चलते धारा 332, 353 के तहत अलग से मुकदमा दर्ज हो सकता है.
पढ़ें:कोरोनाः राजधानी देहरादून का लक्खीबाग कंटेनमेंट जोन से बाहर, 28 दिन में नहीं आया नया मामला
उत्तराखंड पुलिस इस बात की जांच पड़ताल कर रही है कि अमनमणि त्रिपाठी ने अपने सरकारी गनर और अन्य 10 साथियों के साथ किस तरह से रुद्रप्रयाग और चमोली सहित अन्य स्थानों में पुलिस को धौंस दिखाते हुए बदसलूकी की. इसके अलावा बैरियर तोड़कर आगे बढ़ने और फर्जी आधार वाले पास के सहारे पुलिस प्रशासन को गुमराह करने जैसे मामले में भी पुलिस सबूतों को जुटा रही है.
उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार अपराध व कानून व्यवस्था ने कहा कि विधायक अमनमणि त्रिपाठी के खिलाफ सरकारी कर्मचारियों से बदसलूकी, बैरियर तोड़ने जैसे कई और आरोपी सामने आ रहे हैं. ऐसे में सभी आरोपों की जांच कर सबूत जुटाए जा रहे हैं. अगर जांच में तथ्य की पुष्टि होती है तो विधायक अमनमणि पर अलग से सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.