देहरादून:बीते रोज राजधानी देहरादून में पुलिस ग्रेड-पे को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी, जिसमें कई पुलिसकर्मियों के परिजन शामिल हुए थे. लंबे समय से उत्तराखंड में पुलिस ग्रेड-पे मामले को लेकर अंदरखाने पुलिस के जवान भी आंदोलनरत हैं, लेकिन अब पुलिस मुख्यालय ने इस पर कड़ा एतराज जताते हुए तीन पुलिसकर्मियों को पुलिस आचार संहिता नियमावली तोड़ने का दोषी पाए जाने पर सस्पेंड (three policemen suspended) कर दिया है.
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने आंतरिक जांच में ये पाया कि ये पुलिसकर्मी कहीं ना कहीं इस पूरे मामले से जुड़े दिखाई दे रहे थे. इन पुलिसकर्मियों में एक पुलिसकर्मी चमोली जिले से है, दूसरा उत्तरकाशी और तीसरे पुलिसकर्मी की पहचान देहरादून पुलिस मुख्यालय में तैनात कर्मी के रूप में हुई है. इन पुलिसकर्मियों के नाम कुलदीप भंडारी, दिनेश चंद्र और हरेंद्र रावत हैं. इन तमाम पुलिसकर्मियों के परिवार के लोग सोमवार को हुई प्रेस कांफ्रेंस में शामिल हुए थे. वहीं, पुलिसकर्मियों के निलंबन को परिजनों ने तानाशाही बताते हुए आंदोलन जारी रखने की बात कही है.
पढ़ें- टिहरी ट्रेजरी घोटाले में एक और गिरफ्तारी, दिल्ली IGI एयरपोर्ट से नैना शर्मा गिरफ्तार