उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस अधिकारियों की प्रमोशन लिस्ट तैयार, शासन को भेजने की तैयारी

उत्तराखंड में कॉन्स्टेबल से लेकर डीआईजी स्तर के अधिकारियों की प्रमोशन लिस्ट तैयार है, जिसको जल्द ही शासन को भेजा जाएगा.

Promotion of Police Officers
Promotion of Police Officers

By

Published : Jul 20, 2021, 2:10 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने कॉन्स्टेबल से लेकर डीआईजी स्तर के अधिकारियों की प्रमोशन लिस्ट तैयार कर ली है. अब जल्द ही इस लिस्ट को शासन को भेजा जाएगा. वैसे हर साल 31 जुलाई तक पुलिस विभाग को रिक्त पदों और वार्षिक प्रमोशन पदों की लिस्ट शासन को प्रस्तुत करनी होती है. इसी क्रम में बीते 30 जून, 2021 को उत्तराखंड शासन ने पुलिस विभाग से निचले कर्मचारियों से लेकर डीआईजी रैंक तक के प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों की लिस्ट मांगी है.

डीआईजी अशोक कुमार ने बताया कि वार्षिक प्रमोशन प्रक्रिया शासन के आदेश पर हर वर्ष चलती है, इसमें जो प्रमोशन रुक जाते हैं, वह अगले वार्षिक प्रमोशन प्रक्रिया में जुड़ते हैं. वार्षिक प्रमोशन प्रक्रिया के तहत पुलिस कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, मिनिस्ट्रियल कर्मचारी, राजपत्रित अधिकारी, सर्किल ऑफिसर (CO) एसपी और डीआईजी रैंक तक के अधिकारियों का प्रमोशन किया जाता है.

उत्तराखंड पुलिस अधिकारियों की प्रमोशन लिस्ट तैयार.

पढ़ें- कोविड प्रोटोकॉल के तहत मनाई जाए बकरीद, कुर्बानी प्रथा पर लगे रोक- महंत नरेंद्र गिरि

उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय प्रवक्ता नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि शासन की नजर 4 आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन पर ज्यादा रहेगी, जिसमें देहरादून एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, बरिंदर जीत सिंह, सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस और जन्मजेय खंडूरी का नाम शामिल है. हालांकि, इन 4 अधिकारियों का DIG रैंक प्रमोशन पहले ही तकनीकी पेंच होने के कारण अधर लटका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details