उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस ने किया 'Defence Forces Help desk' शुरू, सेना के जवानों और अर्ध सैनिक बलों के लिए पहल - उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार

देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर तैनात सेना के जवानों और अर्ध सैनिक बलों के लिए उत्तराखंड पुलिस ने एक अनोखी पहल की है. दरअसल, उत्तराखंड पुलिस ने अपने घर से दूर तैनात सेना और अर्ध सैनिक बलों के परिवार की सुरक्षा और शिकायतों के निराकरण के लिए Defence Forces Help desk की शुरूआत की है.

Uttarakhand police
Uttarakhand police

By

Published : Mar 26, 2022, 1:15 PM IST

देहरादून:देश की सीमा की सुरक्षा के लिए अपने घर से दूर तैनात सेना और अर्ध सैनिक बलों के परिवार की सुरक्षा और शिकायतों के निराकरण के लिए डीजीपी ने Defence Forces Help desk की शुरूआत की है. सभी जनपदों के पुलिस कार्यालयों में सेना व अर्द्धसैनिक बलों में तैनात जवानों व उनके परिजनों की मदद के लिए इस हेल्प डेस्क का गठन किया जा रहा है.

हेल्प डेस्क पर जवानों और उनके परिजनों द्वारा थाना, क्षेत्राधिकारी कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, डायल 112 सहित विभिन्न स्तरों पर की गई शिकायतों और उन पर की गई कार्रवाई का विवरण रखा जाएगा. जनपद प्रभारी मासिक रूप से इसकी समीक्षा भी करेंगे.

उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि भारतीय सेना और अर्द्धसैनिक बलों में उत्तराखंड से काफी जवान तैनात हैं. प्रदेश के जवान अपने परिवार से दूर सीमाओं और दूरस्थ क्षेत्रों पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं.

पढ़ें:उत्तराखंड में रचा इतिहास, प्रदेश के पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने ली शपथ

इसके मद्देनजर सेना और अर्द्धसैनिक बलों में कार्यरत जवानों व उनके परिजनों की मदद के लिए एवं उनकी सम्पत्तियों की सुरक्षा से संबंधित प्रकरणों में सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर वैधानिक कार्रवाई किए जाने के लिए सभी जनपदों में Defence Forces Help desk स्थापित किए जा रहे हैं. Defence Forces Help desk में जवानों और उनके परिजनों द्वारा की गई शिकायतों का जल्द निस्तारण कराया जाएगा. जिसका मुख्यालय स्तर से भी पर्यवेक्षण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details