उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन उल्लंघन पर एक्शन में पुलिस, 4 करोड़ रुपये से अधिक जुर्माना वसूला

राज्य में पुलिस की सख्ती के बावजूद लॉकडाउन उल्लंघन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राज्य भर में आज 30 केस दर्ज किये गए हैं, जबकि 823 लोग गिरफ्तार किए गये हैं. अब तक लॉकडाउन उल्लंघन में 4 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया है.

By

Published : Jun 16, 2020, 7:41 PM IST

Uttarakhand Lockdown
उत्तराखंड लॉकडाउन उल्लंघन

देहरादून: उत्तराखंड में लॉकडाउन उल्लंघन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रदेशभर में आज लॉकडाउन के नियम तोड़ने पर 30 मुकदमे दर्ज किए गए. 823 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. राज्य में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक लॉकडाउन में 12 घंटे की छूट मिलने के बावजूद बेवजह सड़कों पर वाहनों को दौड़ाने का सिलसिला भी जारी है.

बता दें, प्रदेशभर में लॉकडाउन के दौरान 3,967 मुकदमे डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट और पुलिस अधिनियम जैसी अन्य धाराओं में पंजीकृत किए जा चुके हैं. 38,778 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.

पढ़ें- ग्राम्य विकास और पलायन आयोग की बैठक में तीन जिलों की पेश की गई रिपोर्ट

राज्य में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अब तक 71,511 वाहनों का चालान किया जा चुका है. 8,703 छोटे-बड़े वाहनों को सीज किया गया है, जिसके आधार पर 4.18 करोड़ रुपए जुर्माना भी वसूला गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details