उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन उल्लंघन पर पुलिस की कार्रवाई, 4 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला - 4 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला

उत्तराखंड में लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन पर पुलिस कड़ी कार्रवाई रही है.

etv bharat
लॉकडाउन उल्लंघन पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Jun 15, 2020, 8:42 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में कड़ी कार्रवाई कर रही है. पुलिस बिना वजह तफरीह करने वालों पर भी एक्शन ले रही है. सोमवार को पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन के 16 केस दर्ज करते हुए 926 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उत्तराखंड पुलिस अभी तक अभी तक 3937 मुकदमे दर्ज करते हुए 37,955 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

उत्तराखंड पुलिस बिना वजह तफरीह करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने अभी तक 70 हजार 228 वाहनों का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान किया है और 8 हजार 638 वाहनों को सीज करते हुए 4 करोड़ 10 लाख रुपए जुर्माना वसूल चुकी है.

ये भी पढ़ें:वर्चुअल रैली में रक्षा मंत्री ने उत्तराखंड सरकार के कार्यों को सराहा: गणेश जोशी

ऐसे में लॉकडाउन जनहित के मद्देनजर नियमों का पालन न करने वालों लोगों की तादाद लगातार राज्य में दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रही है. उत्तराखंड पुलिस उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 4 करोड़ रुपए जुर्माना वसूल चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details