देहरादून: उत्तराखंड पुलिस लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में कड़ी कार्रवाई कर रही है. पुलिस बिना वजह तफरीह करने वालों पर भी एक्शन ले रही है. सोमवार को पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन के 16 केस दर्ज करते हुए 926 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उत्तराखंड पुलिस अभी तक अभी तक 3937 मुकदमे दर्ज करते हुए 37,955 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
उत्तराखंड पुलिस बिना वजह तफरीह करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने अभी तक 70 हजार 228 वाहनों का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान किया है और 8 हजार 638 वाहनों को सीज करते हुए 4 करोड़ 10 लाख रुपए जुर्माना वसूल चुकी है.