देहरादून: शिकायतें दर्ज करने पर उत्तराखंड पुलिस को देश में चौथा स्थान मिला है. गृह मंत्रालय भारत सरकार के पोर्टल साइबर सेफ पर शिकायतें दर्ज करने पर उत्तराखंड पुलिस को यह स्थान मिला है. पोर्टल साइबर सेफ पर पुलिस ने 3400 शिकायतें दर्ज की हैं. जिसमें से 2600 शिकायतें साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन द्वारा दर्ज की गई हैं.
बढ़ते साइबर धोखाधड़ी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से साइबर सेफ पोर्टल की पहल गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा की गई है. इस पोर्टल में साइबर क्राइम की रिपोर्ट करने के लिए प्रयोग किया जा रहा है. इस पोर्टल पर पुलिस लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी द्वारा बैंकिंग धोखाधड़ी से संबंधित मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, वॉलेट आदि सूचनाएं साइबर से पोर्टल दर्ज की जाती है.
ये भी पढ़ें:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का एक साल का कार्यकाल पूरा, सीएम ने दी बधाई
राज्य के सभी थानों साइबर सेल के लिए साइबर सेफ पोर्टल आईडी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन और द्वारा बनाई जा चुकी है. जिनके द्वारा धोखाधड़ी में प्रयोग मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबरों को पोर्टल पर दर्ज किए जा रहे हैं. वर्तमान में उत्तराखंड पुलिस द्वारा इस पोर्टल पर 3400 शिकायतें दर्ज की जा चुकी है, जिसमें से 2600 शिकायतें साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन द्वारा दर्ज की गई हैं. शिकायतें दर्ज करने में स्पेशल टास्क फोर्स के अंतर्गत कार्य करने वाली साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन टीम के प्रयासों से उत्तराखंड पुलिस भारत में चौथे स्थान पर है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा संचालित एनसीआरपी पोर्टल के अंतर्गत टिपलाइन से प्राप्त शिकायतों पर केस रजिस्टर करने में भी उत्तराखंड पुलिस भारत में चौथे स्थान पर हैं. प्रथम स्थान पर छत्तीसगढ़, दूसरे स्थान पर केरल और तृतीय स्थान पर कर्नाटक राज्य हैं. नेशनल साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल के अंतर्गत साइबर टिपलाइन के माध्यम से सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई आपत्तिजनक और अश्लील सामग्री को पोस्ट, शेयर और अपलोड करने वाले यूजर की जानकारी राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो सभी राज्यों के नोडल अधिकारियों को प्रदान की जा रही है. उत्तराखंड राज्य से संबंधित शिकायतें राज्य के नोडल अधिकारी प्रभारी और स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड को मिल रही है.