उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'गौरा शक्ति' एप पर उत्तराखंड पुलिस को मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स, CM ने किया था लॉन्च - Police Spokesperson Shweta Choubey

उत्तराखंड पुलिस के 'गौरा शक्ति' एप को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. महज एक हफ्ते में 2 हजार से ज्यादा लोग इस एप्लीकेशन से जुड़ चुके हैं. बता दें, 9 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस मुख्यालय में गौरा शक्ति एप को लॉन्च किया था.

Gaura Shakti Mobile App
Gaura Shakti Mobile App

By

Published : Sep 18, 2021, 7:31 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड पुलिस द्वारा महिलाओं के लिए शुरू किये गये 'गौरा शक्ति' एप पर पुलिस को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. लोगों द्वारा भी इस एप्लीकेशन को काफी पसंद किया जा रहा है. महज एक हफ्ते में 2 हजार से ज्यादा लोग इस एप्लीकेशन से जुड़ चुके हैं. साथ ही 50 से ज्यादा समस्याओं का निस्तारण किया जा चुका है. खास बात यह है कि एप्लीकेशन को केवल मोबाइल नंबर से रजिस्टर किया जा सकता है.

बता दें, 9 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस मुख्यालय में गौरा शक्ति एप को लॉन्च किया था. उसके बाद लगातार लोग इस एप्लीकेशन से जुड़ रहे हैं. पुलिस प्रवक्ता श्वेता चौबे ने बताया कि एप्लीकेशन में सभी सरकारी अधिकारियों के नंबर के साथ-साथ एसओएस बटन की सुविधा भी दी गई है.

पढ़ें- धामी सरकार में दायित्व पाने का इंतजार कर रहे कार्यकर्ता, क्या अधूरी रहेगी इच्छा?

उन्होंने बताया कि किसी भी खतरे या फिर पुलिस सहायता के लिए इस बटन को दबाया जा सकता है. बटन दबाते ही 112 के माध्यम से तत्काल पुलिस फोर्स द्वारा सहायता दी जाएगी. साथ ही कम्प्लेंट्स को भी एप्लीकेशन में अपलोड किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि एप्लीकेशन की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details