देहरादून:उत्तराखंड पुलिस द्वारा महिलाओं के लिए शुरू किये गये 'गौरा शक्ति' एप पर पुलिस को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. लोगों द्वारा भी इस एप्लीकेशन को काफी पसंद किया जा रहा है. महज एक हफ्ते में 2 हजार से ज्यादा लोग इस एप्लीकेशन से जुड़ चुके हैं. साथ ही 50 से ज्यादा समस्याओं का निस्तारण किया जा चुका है. खास बात यह है कि एप्लीकेशन को केवल मोबाइल नंबर से रजिस्टर किया जा सकता है.
बता दें, 9 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस मुख्यालय में गौरा शक्ति एप को लॉन्च किया था. उसके बाद लगातार लोग इस एप्लीकेशन से जुड़ रहे हैं. पुलिस प्रवक्ता श्वेता चौबे ने बताया कि एप्लीकेशन में सभी सरकारी अधिकारियों के नंबर के साथ-साथ एसओएस बटन की सुविधा भी दी गई है.