देहरादूनः उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) ने कोरोना संकटकाल में 'मिशन हौसला' के तहत जरूरतमंदों और असहाय लोगों तक मदद पहुंचाने का काम किया. अब एक बार फिर से पुलिस महकमे ने अपने प्रयासों से जरूरी मेडिकल उपकरण स्वास्थ्य विभाग को दिए हैं. इसके तहत स्वास्थ्य विभाग को सीएसआर (Corporate Social Responsibility) फंड से 30 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिले हैं. जिसे डीजीपी अशोक कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को सौंपा.
उत्तराखंड पुलिस लगातार कोविड-19 को लेकर अपनी सेवाएं दे रही है. राज्य में महाकुंभ जैसे बड़े आयोजनों को भी पुलिस ने सकुशल संपन्न कराने का काम किया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस महामारी में रोकथाम के प्रयास भी पुलिस विभाग की ओर किए गए. ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग को पुलिस महकमा अपने निजी प्रयासों से सीएसआर के तहत भी मेडिकल उपकरणों के रूप में सहायता कर रहा है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में कोरोना से 13 पुलिसकर्मियों की गई जान, DGP ने दी श्रद्धांजलि
पुलिस विभाग ने जयपुर फुट संगठन की ओर से मिले 30 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर स्वास्थ्य विभाग को दिए. पुलिस मुख्यालय में स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी और पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार समेत डीजी स्वास्थ्य की मौजूदगी में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर स्वास्थ्य विभाग को सुपुर्द किए. बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की काफी किल्लत देखी गई थी.