उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस को बजट से है खास उम्मीद, जानिए कैसा बजट चाहती है 'मित्र पुलिस' - देहरादून की खबर

उत्तराखंड पुलिस का विभागीय बजट शासन में पेश किया गया. बजट में संसाधन बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव, एसडीआरएफ कंपनी बढ़ाने के साथ नई भर्ती व संसाधनों को बढ़ाने की मांग की गई है.

dehradun
पुलिस विभागीय बजट

By

Published : Feb 11, 2020, 8:07 PM IST

Updated : Feb 11, 2020, 10:29 PM IST

देहरादून: पुलिस मुख्यालय ने नए वित्तीय वर्ष के विभागीय बजट का प्रस्ताव शासन में पेश कर दिया है. इस बार विभागीय बजट में एसडीआरएफ फोर्स में लंबित चल रही एक अतिरिक्त कंपनी बढ़ाने की मांग की गई है. वहीं हरिद्वार महाकुंभ 2021 से पहले लंबित चल रही नई पुलिस भर्तियों के लिए भी बजट में प्रस्ताव रखा गया है. शासन को भेजे गए विभागीय बजट में पूर्व की तरह पुलिस संसाधनों को बढ़ाने के साथ-साथ थाना चौकी, कार्यालय भवन निर्माण और सरकारी वाहनों की खरीद के लिए बजट की मांग की गई है.

वित्तीय वर्ष बजट पेश होने से पहले पुलिस विभाग द्वारा शासन को भेजे गए विभागीय बजट के संबंध में महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि पुलिस के संसाधनों को बढ़ाने के लिए उन्हें नए बजट से उम्मीदें हैं. हालांकि 2019 में भी राज्य सरकार द्वारा पुलिस विभाग के आवश्यक कार्यों के लिए बजट में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए थे.

डीजी अशोक कुमार के अनुसार इस बार के बजट में विभाग को सबसे बड़ी दरकार विगत वर्षों से लंबित चल रही एसडीआरएफ फोर्स में एक अतिरिक्त कंपनी को बढ़ाने को लेकर है. ताकि मानसून में राज्य में आने वाली प्राकृतिक आपदाओं के समय राहत बचाव कार्य के दायरे को पहले से अधिक बढ़ाया जा सके.

पुलिस विभागीय बजट
2021 में हरिद्वार में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले की सुरक्षा के लिए उत्तराखंड सरकार के नए वित्तीय बजट में महत्वपूर्ण कदम उठाने की उम्मीद है. महाकुंभ से पहले पुलिस की नई भर्तियां को लेकर प्रस्तावित चल रहे मामले पर भी संभवतः राज्य सरकार बजट में घोषणा कर सकती है.

डीजी अशोक कुमार का मानना है कि नई भर्तियों के लिए सरकार द्वारा सैद्धांतिक मंजूरी मिलने के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि इसकी घोषणा जल्दी हो सकेगी. हालांकि महाकुंभ आयोजन को लेकर पहले ही सरकार कई तरह के महत्वपूर्ण कदम उठा चुकी है.


Last Updated : Feb 11, 2020, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details