देहरादून: उत्तराखंड पुलिस के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. साइबर क्राइम के मामलों को सुलझाने में उत्तराखंड पुलिस काफी अच्छा काम रही है. इसके लिए उत्तराखंड पुलिस के एक अधिकारी को सम्मानित किया गया है. उत्तराखंड पुलिस के अधिकारी को देश के सर्वश्रेष्ठ साइबर कॉप में पहला स्थान मिला है. उत्तराखंड पुलिस के लिए ये गर्व का मौका है.
उत्तराखंड पुलिस में सीओ साइबर की जिम्मेदारी निभा रहे अंकुश मिश्रा को देश के सर्वश्रेष्ठ साइबर कॉप के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. डाटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया ने नई दिल्ली में 16वें डीसीएसआई एक्सीलेंस अवॉर्ड 2021 का आयोजन किया था. इसमें उत्तराखंड पुलिस के साइबर सीओ अंकुश मिश्रा को Best Cyber Cops 2021 का अवॉर्ड दिया गया है.
CO अंकुश मिश्रा चुने गए देश के सर्वश्रेष्ठ साइबर कॉप पढ़ें- उत्तराखंड पुलिस को हंस फाउंडेशन मिले 21 वाहन, सीएम पुष्कर धामी ने दिखाई हरी झंडी
डीसीएसआई एक्सीलेंस अवॉर्ड 2021 में देश के तीन साइबर कॉप को चुना गया था. इसमें उत्तराखंड के साइबर सीओ अंकुश मिश्रा को पहला स्थान मिला है. वहीं दूसरे नंबर पर कर्नाटक पुलिस के साइबर क्राइम अधिकारी केए यशवंत कुमार रहे हैं. तीसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश के इंस्पेक्टर के. रमेश रहे हैं. देश के 55 साइबर क्राइम के केस सुलझाने वालों में से तीन सर्वश्रेष्ठ चुने गए.
उत्तराखंड पुलिस के साइबर सीओ अंकुश मिश्रा को सर्वश्रेष्ठ साइबर कॉप से सम्मानित होने पर डीजीपी अशोक कुमार ने बधाई दी है. उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 16th DCSI Excellence Award-2021 में देशभर के 55 साइबर मामलों का प्रस्तुतीकरण किया गया. इनमें से तीन सर्वश्रेष्ठ केस चुने गए हैं. इस सूची में उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), आंध्र प्रदेश पुलिस और सीआईडी कर्नाटक को स्थान प्राप्त हुआ.
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि देश और प्रदेश में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. उत्तराखंड साइबर पुलिस और एसटीएफ साइबर क्राइम के मामले सुलझाने में काफी अच्छा काम कर रही है.