देहरादून: अगर आप या आपके परिचित उत्तराखंड या देश के किसी भी कोने में फंसे है तो यह रिपोर्ट आपके और आपके परिवारजनों के लिए बेहद खास है. देश मे ही नही बल्कि विदेशों में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है. तो वही उत्तराखंड में अभी तक 6 कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही कई लोगों की रिपोर्ट आनी अभी भी बाकी है. तो वही कोरोना वायरस के प्रति लड़ाई लड़ने को लेकर और जनता की समस्याओं के निदान के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. आखिर किस तरह से काम कर रहा कंट्रोल रूम? देखिए ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट...
हालांकि कोरोना वायरस के प्रति लड़ाई लड़ने को लेकर लगातार राज्य सरकार कई एहतियात बरत रही है तो वही पुलिस महकमा प्रदेश की जनता की सहूलियत के लिए लगातार डटी नजर आ रही है. इसी सिलसिले में देहरादून स्थित पुलिस लाइन में कंट्रोल रूम बनाया गया है. जो 24 घंटे काम कर रहा है. और पुलिस के कर्मचारी 3 शिफ्ट में काम कर रहे हैं.