देहरादून:उत्तराखंड पुलिस के जवान की रविवार देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई. मृतक जवान का नाम राकेश राठौर था, जो 2001 बैच का सिपाही था. सिपाही राकेश राठौर की बाइक हर्रावाला में डिवाइडर से टकरा गई थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.
उत्तराखंड पुलिस के जवान की सड़क हादसे में मौत, पुलिस लाइन में तैनात था राकेश - उत्तराखंड पुलिस के जवान की मौत
देहरादून में उत्तराखंड पुलिस का जवान सड़क हादसे का शिकार हो गया. जवान का नाम राकेश राठौर था, जो देहरादून पुलिस लाइन में तैनात था. हादसे का कारण तेज रफ्तार बाइक का बेकाबू होना बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक राकेश राठौर देहरादून पुलिस लाइन में तैनात था. हालांकि इन दिनों वो अवकाश पर चल रहा था. रविवार रात को राकेश राठौर हरिद्वार से देहरादून की तरफ आ रहा था. तभी हर्रावाला में एसबीआई बैंक के सामने उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई और वो गंभीर रूप से घायल हो गया.
पढ़ें-लक्सर में गर्मी से राहत पाने को छतों पर सोए थे लोग, चोरों ने 5 घरों से उड़ाया 40 लाख का माल
वहीं से गुजर रहे कुछ लोगों ने तत्काल पुलिस को मामले की सूचना दी. मामले की जानकारी मिलते ही चीता पुलिस मौके पर पहुंची और 108 की मदद से राकेश राठौर को हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि आरक्षी राकेश राठौर बहुत ही मृदुभाषी और मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे. उनका इस तरह अचानक उनका चले जाना पुलिस परिवार की बहुत बड़ी क्षति है.