देहरादून:आज जौलीग्रांट में एसडीआरएफ वाहिनी का 9वां स्थापना दिवस जोश और उत्साह से मनाया गया. स्थापना दिवस के मौके पर सेनानायक SDRF, नवनीत सिंह ने एसडीआरएफ वाहिनी जौलीग्रांट में सेंट्रल पुलिस कैंटीन का उद्घाटन किया.
SDRF के स्थापना दिवस पर सेनानायक SDRF, नवनीत सिंह ने कहा कि परिसर में बढ़ती जवानों और अधिकारियों की संख्या को देखते हुए कैंटीन की जरूरत महसूस की जा रही थी. लंबे समय से जवान एवं उनके परिजन कैंटीन सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे थे. सेनानायक SDRF के प्रयासों से सेंट्रल पुलिस कैंटीन की सुविधा जौलीग्रांट वाहिनी में ही उपलब्ध हो गई है.
बता दें कि 2013 में आई केदारनाथ आपदा के बाद उत्तराखंड में राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की स्थापना की गई थी. स्थापना के वक्त से ही एसडीआरएफ ने सभी छोटी-बड़ी आपदा, भूस्खलन, सड़क दुर्घटना, जल रेस्क्यू, चारधाम यात्रा, कैलाश मानसरोवर यात्रा, कांवड़, महाकुंभ में अपना विशिष्ट योगदान दिया है.