देहरादूनःउत्तराखंड के सीनियर आईपीएस संजय गुंज्याल (IPS Sanjay Gunjyal) को पुलिस मुख्यालय में भव्य विदाई दी गई. इस मौके पर डीजीपी अशोक कुमार ने संजय गुंज्याल को प्रतीक चिह्न भेंट किया. संजय गुंज्याल अब सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक का पदभार संभालेंगे.
दरअसल, आईपीएस संजय गुंज्याल को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 5 साल की अवधि के लिए प्रतिनियुक्ति के आधार पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिरीक्षक के रूप में नियुक्त किया है. अब बीएसएफ में महानिरीक्षक का पदभार संभालेंगे. बुधवार को उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के सभागार में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने संजय गुंज्याल को भावपूर्ण विदाई दी गई.
ये भी पढ़ेंःIPS संजय गुंज्याल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, BSF में प्रतिनियुक्ति
विदाई समारोह में संजय गुंज्याल के अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना एवं सुरक्षा के पद पर कार्यरत रहते हुए पुलिस विभाग के सुदृढ़ीकरण और कर्मचारियों के कल्याण के लिए उनकी ओर से किए गए कार्याें की सराहना की गई. साथ ही उनसे भविष्य में भी उत्तराखंड पुलिस को मार्गदर्शन मिलने की अपेक्षा की गई. इस मौके संजय गुंज्याल ने कहा कि सभी के सहयोग एवं कर्मठता के फलस्वरूप ही वे अपना संपूर्ण योगदान प्रदान करने में सफल हो सके.
बता दें कि संजय गुंज्याल साल 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने देहरादून, हरिद्वार जैसे कई जिलों में जिला पुलिस का नेतृत्व किया. साथ ही गढ़वाल रेंज के डीआईजी का कार्यभार भी संभाला. वहीं, महाकुंभ 2021 का सफल संचालन उनके नेतृत्व में हुआ.
वर्तमान में आईपीएस संजय गुंज्याल आईजी से प्रमोशन पाकर एडीजी इंटेलिजेंस उत्तराखंड का पदभार संभाल रहे थे. ऐसे में अब उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के तहत गृह मंत्रालय की ओर से बीएसएफ आईजी के रूप में 5 साल के लिए नियुक्त किया गया है.