देहरादून/लक्सर::एसटीएफ की एएनटीएफ टीम ने क्लेमनटाउन थाना क्षेत्र से 1020 ग्राम चरस के साथ एक नशा तस्कर को गिरप्तार किया है. गिरप्तार तस्कर एक नामी कॉलेज में बी-काम ऑनर्स का छात्र रह चुका है. इस चरस को कॉलेज के छात्रों को ही सप्लाई करने के लिए लाया था. दूसरे मामले में थाना रायपुर पुलिस ने 250 ग्राम अवैध चरस के साथ एक ड्रग पैडलर को शान्ति विहार पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के खिलाफ थाना रायपुर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. तीसरे मामले में लक्सर पुलिस ने यूपी से आकर उत्तराखंड में बदमाशी करने के आरोप में युवक को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है.
एसटीएफ ने की 1020 ग्राम चरस बरामद:ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत एसटीएफ की एएनटीएफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा थाना क्लेमनटाउन क्षेत्र से आरोपी दीपक सिंह निवासी बागेश्वर से 1020 ग्राम चरस बरामद की. जिसने पूछताछ में बताया यह चरस बागेश्वर से लेकर आया था. साथ ही पकड़ा गया आरोपी प्रेमनगर थाना क्षेत्र के एक नामी कॉलेज में बी-काम ऑनर्स का छात्र रह चुका है. इस चरस को कॉलेज के छात्रों को ही सप्लाई करने के लिए लाया था. आरोपी से एसटीएफ द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरो के नाम की जानकारी हुई है,जिन पर कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-स्वास्थ्य विभाग को मिले 1376 नर्सिंग ऑफिसर, सीएम धामी ने 200 अभ्यर्थियों को बांटे अपॉइंटमेंट लैटर
शान्ति विहार से चरस तस्कर गिरफ्तार:दूसरा मामला थाना रायपुर पुलिस थाना रायपुर क्षेत्र का है. यहां नशा करने वाले और नशा बेचने वाले तस्करों को चिह्नित कर लगातार डाटा तैयार किया जा रहा है. नशा करने वालों की काउसलिंग की जा रही है.जिसके बाद थाने में नशा करने वालों की काउसलिगं के दौरान पुलिस टीम को उत्तरकाशी के ड्रग पैडलर द्वारा देहरादून के अलग-अलग स्थानों पर चरस तस्करी किये जाने के बारे में जानकारी मिली. जिसके क्रम में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम द्वारा आरोपी राहुल सिंह चौहान निवासी पुरोला उत्तरकाशी को 252 ग्राम चरस के साथ शान्ति विहार पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने बताया वह देहरादून में रहकर पढ़ाई करता है. अपने खर्चे पूरे करने के लिये उत्तरकाशी के पहाड़ी क्षेत्र से चरस लाकर देहरादून के कई स्थानों पर सप्लाई करता है.
पढ़ें-'हमकैं चैं आपण अधिकार' आज देहरादून में गरजेंगे लोग, यहां से गुजरेगी 'मूल निवास स्वाभिमान महारैली'
यूपी का बदमाश उत्तराखंड में गिरफ्तार:जब से उत्तर प्रदेश में योगी ने अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर अपराध मुक्त प्रदेश अभियान चलाया है, बड़े से बड़े और छोटे से छोटे अपराधीयों का या तो सफाया हो गया है या वे अनियंत्रित प्रदेशों में भागने में कामयाब हो रहे हैं. उत्तराखंड में भी यूपी से अपराधी पनाह लेने के लिए भाग कर आतें हैं. उत्तराखंड में भी पिछले कुछ समय से मुख्यमंत्री के आदेश पर अपराध मुक्त प्रदेश अभियान चलाया हुआ है. इसी संदर्भ में उच्चाधिकारियों के आदेशों का अनुपालन करते हुए लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान के नेतृत्व में क्षेत्र में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान हेड कांस्टेबल अरविंद भाटी और होमगार्ड आजाद ने एक व्यक्ति मोमीन पुत्र अमीर अहमद निवासी मोहल्ला सरवट थाना सिविल लाइन जनपद मुजफ्फरनगर(उत्तर प्रदेश) को जो किसी बड़े अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहा था. उसे एक बड़े चाकू के साथ पकड़ा गया है. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25/4 में मुकदमा दर्ज किया गया है.