रुद्रपुर/विकासनगर:उत्तराखंड में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां उधम सिंह नगर में पुलभट्टा थाना पुलिस (Pulbhatta Police Station) ने 30 लाख रुपये की स्मैक के साथ यूपी के सप्लायर को गिऱफ्तार किया है. वहीं, देहरादून सहसपुर थाना पुलिस (Sahaspur Thana Police) ने चार लाख से अधिक रुपये की स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि पुलिस महानिदेशक के आदेश पर सभी जिलों में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में उधमसिंह नगर पुलभट्टा थाना पुलिस ने स्मैक की खेप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास 200 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 30 लाख रुपए आकी जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, सुतईया प्राथमिक विधायलय मोड के पास चेकिंग अभियान के दौरान एक बाइक आती हुई दिखाई दी. पुलिस के रोकने पर आरोपी हड़बड़ा गया और भगाने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी का पीछा करते हुए दबोच लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नईम खान निवासी बरेली बताया है. आरोपी स्मैक की खेप फतेहगंज निवासी एक कसाई से लेकर आता है. जिसका तिलियापुर बरेली में भी मकान है.
पढ़ें-द्वाराहाट की सुरभि रौतेला बनी सेना में लेफ्टिनेंट, क्षेत्र में खुशी की लहर
वहीं, आरोपी स्मैक कम दामों में खरीदकर जनपद के कई शहरों में ऊंचे दामों पर बेचता है. आरोपी स्मैक को सिरौली मे युसुफ नाम के व्यक्ति को देने आया था. इससे पूर्व भी वह काशीपुर के रहने वाले फरजाना को भारी मात्रा मे फतेहगंज से स्मैक लाकर देने की बात बताई है. आरोपी पूर्व में थाना किला जनपद बरेली से अवैध स्मैक मे भी जेल जा चुका है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकादम दर्ज कर जेल भेज दिया है.
देहरादून सहसपुर में भी पकड़ी गई स्मैक: सहसपुर थाना पुलिस ने सभावाला जाने वाले मार्ग पर आसन नदी के पुल के पास चेकिंग चला रखा था. इसी दौरान एक वाहन चालक को रोक गया. तलाशी लेने पर आरोपी दिलशाद के पास से 104 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. जिसकी कीमत 4 लाख 16 हजार रुपये आकी गई है.
सहसपुर थानाध्यक्ष विनोद सिंह राणा ने बताया कि दिलशाद नाम के व्यक्ति के पास से 104 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सहारनपुर के बेहट से स्मैक खरीद कर लाया था. जो वह सेलाकुई क्षेत्र में लोगों को अधिक दामों में बेचने की फिराक में था. आरोपी दिलशाद, भगवानपुर हरिद्वार का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.