उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले हिटलर गैंग का भंडाफोड़, 4 सदस्य हिमाचल से गिरफ्तार - एसएसपी जन्मेजय खंडूरी

देहरादून पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले हिटलर गैंग का भंडाफोड़ (Hitler gang busted) किया है. मामले में पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों को हिमाचल के बद्दी से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 28 डेबिट कार्ड, ज्वेलरी और घटना में प्रयोग होने वाले वाहन बरामद हुआ है.

Hitler gang busted
हिटलर गैंग का भंडाफोड़

By

Published : Dec 17, 2021, 3:51 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 5:23 PM IST

देहरादून: लोगों की मदद के नाम पर एटीएम कार्ड बदलकर ठगी (fraud by changing atm cards) करने वाले हिटलर गैंग के 4 शातिर सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Police arrested 4 vicious members) है. चारों आरोपी हिमाचल के बद्दी से गिरफ्तार किए गए हैं. वहीं, आरोपियों के कब्जे से विभिन्न बैंकों के 28 डेबिट कार्ड, ज्वेलरी और घटना में प्रयोग होने वाले वाहन बरामद किया गया है.

पूर्व में जम्मू कश्मीर में धोखाधड़ी करने के आरोप में आरोपी जेल जा चुके हैं. पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है. एसएसपी ने बताया कि विकासनगर निवासी धर्म सिंह नेगी ने शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने अपनी तहरीर में बताया कि वो 4 दिसंबर को प्रेमनगर से सहसपुर के बीच एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे.

हिटलर गैंग का भंडाफोड़

उस समय एटीएम के पास खड़े दो अज्ञात व्यक्तियों ने धोखाधड़ी कर उनका एटीएम बदलकर खाते से 25000 रुपए की निकासी की. साथ ही 25000 रुपए अन्य खाते में स्थानांतरण कर लिया.वहीं, देहरादून स्थित फ्रंटियर ज्वेलर्स से 58,500 रुपए की शॉपिंग कर ली.

पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया.आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई. टीम ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और मुखबिर की सूचना पर हिमाचल के बद्दी स्थित अन्नपूर्णा होटल के पास पहुंची.

ये भी पढ़ें:देहरादून पुलिस ने किया लाखों की चोरी का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

जहां पुलिस ने कार में सवार चार आरोपी सोनू, हिटलर सिंह, दीपक कुमार और जगमोहन को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उनके कब्जे से विभिन्न बैंकों के 28 डेबिट कार्ड, दो पीली धातु की अंगूठी और घटना में प्रयोग कार को बरामद किया. आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है.

एसएसपी जन्मेजय खंडूरी (SSP Janmejay Khanduri) ने बताया कि आरोपी वाहनों की खरीद फरोख्त का काम करते हैं. ये लोग आपस में एक दूसरे के संबंधी (जीजा-साले) हैं. यह लोग अक्सर बैंक के एटीएम के बाहर खड़े होकर लोगों की गतिविधि देखते रहते हैं और किसी ऐसे ग्राहक को निशाना बनाते हैं, जो एटीएम से पैसे निकालने में असमर्थ हो, उसी दौरान उस व्यक्ति का कार्ड बदलकर यह लोग किसी अन्य एटीएम में उस कार्ड का इस्तेमाल कर धनराशि निकालकर फरार हो जाते हैं.

इन लोगों ने 4 दिसंबर को सेलाकुई क्षेत्र में धोखाधड़ी से एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदल लिया था. जिससे प्रेमनगर स्थित पीएनबी एटीएम से 25000 रुपए निकासी की और 25000 रुपए किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर दिए. साथ ही 58,500 रुपए की देहरादून स्थित फ्रंटियर ज्वेलर्स से सोने की अंगूठी की खरीददारी की.

उसके बाद आरोपियों ने ठगी से मिले पैसों को आपस में बांट लिया और सहारनपुर चले गए. उसके बाद किसी अन्य ठगी की फिराक में हिमाचल प्रदेश जा रहे थे, तभी पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के बद्दी से उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Dec 17, 2021, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details