देहरादूनःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 7 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. उनके दौरे को लेकर पुलिस महकमा जी जान से जुटा हुआ है. इतना ही नहीं सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोर कसर न रहे, इसको लेकर खुद डीजीपी अशोक कुमार ने मोर्चा संभाला हुआ है. डीजीपी ऋषिकेश में डेरा जमाकर संबंधित अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने में जुटे हैं. वहीं, किसान आंदोलन और कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को लेकर अतिरिक्त सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, 7 अक्टूबर यानी गुरुवार सुबह 9:40 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां से वे सेना के हेलीकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश जाएंगे. जहां पीएम मोदी ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में एक ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे. यहां पीएम मोदी करीब एक घंटे तक रूकेंगे. ये भी बताया जा रहा है कि इसके बाद पीएम केदारनाथ के लिए रवाना होंगे.
ये भी पढ़ेंःप्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर पुलिस ब्रीफिंग, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पैनी नजर
किसान आंदोलन और कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर अतिरिक्त सुरक्षा घेराःपीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम में किसान आंदोलन और विपक्ष कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के संभावनाओं को देखते हुए पुलिस महकमे की ओर से पैनी निगरानी रखी जा रही है. साथ ही अतिरिक्त फुलप्रूफ व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. इतना ही नहीं जौलीग्रांट एयरपोर्ट और एम्स के बाहरी एरिया को छावनी में तब्दील किया गया. ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो.