उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CAA का विरोध: अलर्ट मोड पर उत्तराखंड पुलिस, कई शहरों में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

नागरिकता संशोधन कानून अमल में आने के बाद उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से साफ किया है कि किसी को भी प्रदेश में हिंसक प्रदर्शन नहीं करने दिया जाएगा.

uttarakhand-
उत्तराखंड पुलिस

By

Published : Dec 20, 2019, 8:10 PM IST

देहरादून: देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ चल रहे हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट हो गई है. उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी जिले के पुलिस प्रभारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनी रहे. शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान धर्मस्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए.

अलर्ट मोड पर उत्तराखंड पुलिस

नागरिक संशोधन बिल के विरोध या समर्थन में किसी भी तरह की रैली निकालने वालों को पुलिस ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि प्रदर्शन को किसी भी तरह से हिंसक या फिर संप्रदायिक रंग न दें. अगर कोई भी ऐसा करता है तो पुलिस उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. प्रदेश में किसी भी तरह से माहौल न बिगड़े इस वजह से पुलिस मुख्यालय से भी इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है. पुलिस मुख्यालय पल-पल की जानकारी ले रहा है.

पढ़ें-पीठासीन अधिकारियों की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी भर रहे थे खर्राटे, चेकिंग करने पहुंच गए SSP

किसी भी जिले में बंद नहीं किया इंटरनेट
कुछ इस तरह की खबरें भी आ रही है कि यूपी के लगे हुए उधम सिंह नगर जिले में हिंसक प्रदर्शन के चलते शुक्रवार को इंटरनेट बंद कर दिया गया. लेकिन इन खबरों को डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने पूरी तरह से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी समुदाय और संगठन को लोकतांत्रिक तरीके यानी शांतिपूर्ण ठंग से विरोध प्रदर्शन करने की परमिशन दी जा रही है.

पढ़ें-नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में साधु-संतों की रैली, कहा- मुस्लिम भाई न हों गुमराह

डीजी कुमार ने बताया कि देशभर के माहौल को देखते हुए उत्तराखंड के संवेदनशील इलाके जैसे उधमसिंह नगर, हरिद्वार व देहरादून और नैनीताल में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. अगर यहां कोई भी किसी तरह का हिंसक प्रदर्शन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा पुलिस-प्रशासन सभी समाज के लोगों से मिलकर शांति-व्यवस्था बनाए रखना का काम कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details