देहरादून: गोवा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज 26 अक्टूबर को हो चुका है. इसी बीच उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने भी अंक तालिका में खाता खोल दिया है. राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने अब तक बैडमिंटन में एक सिल्वर मेडल और टीम गेम में एक कांस्य पदक हासिल किया है. बैडमिंटन खिलाड़ी अदिति ने सिल्वर मेडल जीता है, जबकि बैडमिंटन टीम ने कांस्य पदक उत्तराखंड की झोली में डाला है.इसके साथ ही दो अन्य खेलों में भी उत्तराखंड ने पदक जीते हैं.
इन खिलाड़ियों ने जीते पदक:बीते दिन 26 अक्टूबर की शाम को उत्तराखंड के खिलाड़ी मोहम्मद अरशद और शिवम विश्वास ने एरोबिक जिम्नास्टिक पुरुष पियर में तीसरा स्थान हासिल करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया. उत्तराखंड के पास अब तक 5 मेडल आ चुके हैं. इसमें एक सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल हैं. इस तरह से उत्तराखंड अंक तालिका में लगातार धीरे-धीरे इजाफा कर रहा है. उत्तराखंड की अंक तालिका पर सभी की नजरें हैं.
27 अक्टूबर की शाम तक उत्तराखंड के 5 पदक:गोवा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के कुल पांच पदक हो गए हैं. 27 अक्टूबर को कम्पाल ओपन ग्राउंड गोवा में पेंचक सिलाट खेल में गायत्री नेगी ने टैंडिंग इवेंट (फाइटिंग) 45-50 किग्रा में सेमी फाइनल में सिल्वर मेडल के लिए फाइट करते हुए कांस्य पदक एवं निखिल भारती, इशू भारती और अभिषेक वर्मा ने रेगु टीम इवेंट (आर्टिस्टिक) में कांस्य पदक पदक प्राप्त किए.