देहरादून: गुरुग्राम में आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में 18वीं राष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 21 मेडल जीतकर राज्य का नाम रोशन किया. महिला और पुरुष वर्ग की विभिन्न आयु की स्पीड और फिगर स्केटिंग स्पर्धा में आइस स्केटिंग खिलाड़ियों ने कुल 21 पदक हासिल किए हैं. इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के करीब ढाई सौ से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया.
प्रतियोगिता के दौरान सिंक्रोनाइज स्केटिंग की विभिन्न स्पर्धाओं में खासतौर पर उत्तराखंड की टीम की खासी प्रशंसा की गई. राज्य की टीम ने कोविड काल को संगीत के आइस डांस के माध्यम से खूबसूरती से प्रस्तुत किया. टीम ने द्वितीय स्थान पाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया. राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड में स्पीड, फिगर और सिंक्रोनाइज स्पर्धा के लिए 9 खिलाड़ियों का चयनकर राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा था. इन्हीं खिलाड़ियों ने अपना लोहा मनवाया. उत्तराखंड ने 3 स्वर्ण, 13 सिल्वर, 5 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 21 मेडल जीते.
पढ़ें-Joshimath Sinking: 'NTPC पर लगाया जाए 20 करोड़ का जुर्माना, पैसों को पीड़ितों में बांटा जाए'