देहरादूनः राजधानी समेत दूसरे भागों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर रहे. जिससे उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली, जबकि एक दिन पूर्व तेल के दामों में मामली बढ़ोत्तरी हुई थी. तेल कंपनी के अनुसार हल्द्वानी में आज डीजल 65.86 प्रति लीटर तो वहीं पेट्रोल 75.00 प्रति लीटर रहा, जबकि बीते दिनों डीजल 65.88 रुपए प्रति ली. और पेट्रोल 75.00 रुपए प्रति लीटर था. राजधानी देहरादून की बात की जाए तो यहां आज डीजल का भाव 66.32 रुपए प्रति लीटर, जबकि पेट्रोल का भाव 75.47 रुपए प्रति लीटर रहा.
उत्तराखंडः आज पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर, इन जिलों में ये है रेट - उत्तराखंड में पेट्रोल और डीजल के दाम
उत्तराखंड में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि नहीं देखी गई.
पेट्रोल
बीते दिन देहरादून में डीजल का रेट 66.33 था, जबकि पेट्रोल भी 75.48 रुपए प्रति लीटर था. इसी तरह हरिद्वार में आज पेट्रोल 74.99 रुपए प्रति लीटर और डीजल 65.84 रुपए प्रति लीटर रहा. हरिद्वार में बीते दिन पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमशः 74.99 प्रति लीटर और 65.84 रुपए प्रति लीटर रहा.