देहरादून:उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा का परिणाम आज घोषित हो गया है. लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा 2016 में चयनित 58 अभ्यर्थियों की सूची जारी की है. जिसमें नैनीताल के हिमांशु कफलतिया ने टॉप किया है. फिलहाल हिमांशु देहरादून में जिला पंचायत अधिकारी के पद पर तैनात हैं.
उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा का परिणाम लोक सेवा आयोग ने घोषित कर दिया है. परीक्षा परिणाम में डिप्टी कलेक्टर पद के लिए 5, पुलिस उपाधीक्षक के लिए 17 अभ्यर्थियों के नाम, जिला कमांडेंट होमगार्ड पर दो, अधीक्षक कारागार पर दो, सहायक आयुक्त पद पर 4, वित्त अधिकारी पद के लिए 10, सहायक नगर आयुक्त पद के लिए 9, सहायक निबंधक पद पर एक, वाणिज्य कर अधिकारी पद के लिए 5, जिला बचत अधिकारी के लिए और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पद के लिए 2 अभ्यर्थियों सफल घोषित हुए हैं.
पढे़ं-Budget 2019: डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी, उपभोक्ताओं ने दी ये प्रतिक्रिया