उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड PCS परीक्षा रिजल्ट घोषित, नैनीताल के हिमांशु ने किया टॉप - pcs result

पीसीएस मुख्य परीक्षा 2016 का आयोजन सितंबर में करवाया गया था. जिसके बाद 28 और 31 मई को परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के साक्षात्कार किए गए थे. अंतिम चयन के बाद सफल हुए अभ्यर्थियों की सूची लोक सेवा आयोग द्वारा जारी की गई.

उत्तराखंड PCS परीक्षा के रिजल्ट घोषित

By

Published : Jul 5, 2019, 9:46 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा का परिणाम आज घोषित हो गया है. लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा 2016 में चयनित 58 अभ्यर्थियों की सूची जारी की है. जिसमें नैनीताल के हिमांशु कफलतिया ने टॉप किया है. फिलहाल हिमांशु देहरादून में जिला पंचायत अधिकारी के पद पर तैनात हैं.

उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा का परिणाम लोक सेवा आयोग ने घोषित कर दिया है. परीक्षा परिणाम में डिप्टी कलेक्टर पद के लिए 5, पुलिस उपाधीक्षक के लिए 17 अभ्यर्थियों के नाम, जिला कमांडेंट होमगार्ड पर दो, अधीक्षक कारागार पर दो, सहायक आयुक्त पद पर 4, वित्त अधिकारी पद के लिए 10, सहायक नगर आयुक्त पद के लिए 9, सहायक निबंधक पद पर एक, वाणिज्य कर अधिकारी पद के लिए 5, जिला बचत अधिकारी के लिए और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पद के लिए 2 अभ्यर्थियों सफल घोषित हुए हैं.

पढे़ं-Budget 2019: डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी, उपभोक्ताओं ने दी ये प्रतिक्रिया

अभ्यार्थियों को मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के प्राप्त अंक, मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम और अंतिम चयन परिणाम के आधार पर चयनित किया गया है. चयनित अभ्यर्थियों की पूरी जानकारी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.ukpsc.gov.in पर उपलब्ध है.

आपको बता दें कि पीसीएस मुख्य परीक्षा 2016 का आयोजन सितंबर माह में करवाया गया था. जिसके बाद 28 और 31 मई को परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के साक्षात्कार किए गए थे. साक्षात्कार के बाद अभ्यर्थियों की सूची लोक सेवा आयोग द्वारा जारी की गई.

डिप्टी कलेक्टर पद पर हिमांशु कफलतिया, गौरव पांडे, कुमकुम जोशी, जितेंद्र वर्मा और संदीप कुमार का चयन हुआ है. लोक सेवा आयोग की तरफ से पीसीएस परीक्षा के परिणामों की घोषणा को लेकर काफी पहले से इंतजार किया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details